Delhi News : सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ये है वजह
Delhi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम 5 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।;
Delhi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में शामिल होने का निमंत्रण दिया। बता दें कि महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होना है। हर 12 साल में होने वाला यह धार्मिक आयोजन हिंदू धर्म में सबसे पवित्र आयोजन माना जाता है और इसकी शुरुआत त्रिवेणी संगम पर पौष पूर्णिमा स्नान से होती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीर साझा की और लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को 'नए भारत' का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
योगी आदित्यनाथ ने 'माँ की रसोई' का उद्घाटन किया
इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज प्रयागराज में एक सामुदायिक रसोई का उद्घाटन किया, जिसमें मात्र 9 रुपये में पूरा भोजन दिया जा रहा है। 'मां की रसोई' नामक रसोई का संचालन स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में नंदी सेवा संस्थान द्वारा किया जाता है और यह आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लिए है। इस दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की और उपस्थित लोगों को व्यक्तिगत रूप से भोजन भी परोसा है।