Delhi Pollution: जानलेवा प्रदूषण के बीच दिल्ली के सरकारी दफ्तरों का बदला समय, सीएम आतिशी ने दी जानकारी
सरकारी दफ्तरों का टाइमिंग बदला, दिल्ली का हाल बेहाल, AQI 400 पार
ठंड बढ़ने के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 पार कर गया है। इसे देखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के सरकारी दफ्तरों के कामकाजी घंटो में बदलाव कर ट्रैफिक में कमी कर दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने की नई कोशिश की है। इसमें केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ला नगर से जुड़े सरकारी दफ्तरों में यह फैसला लागू होगा। फिलहाल दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप 3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान 3) लागू कर दिया गया है।
सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव
मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि ट्रैफिक और उससे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली भर के सरकारी दफ्तरों में अब अलग-अलग समय पर होगा। जिसमें दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले दफ्तरों की टाईमिंग सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक , केंद्र सरकार के दफ्तर सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक और दिल्ली सरकार में आने वाले दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुले रहेंगे।
प्राइमरी स्कूल बंद, क्लासेज चलेंगी ऑनलाइन
दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच, मुख्यमंत्री आतिशी ने 15 नवंबर को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल बंद रहेंगे और कक्षाएं आनलाइन आयोजित की जाएंगी। यह फैसला तब लिया गया जब दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 15 नवंबर को 400 पार कर गंभीर प्रदूषण की श्रेणी में पहुंच गया था।
क्या होता है GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान)
ग्रैप आपातकालीन उपायों का एक समूह है जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक निश्चित सीमा तक पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए लागू होता है।ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान में वे तरीके शामिल हैं जिन्हें एजेंसियां वायु गुणवत्ता में गिरावट को रोकने के लिए लागू करती हैं। । वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को लागू करता है।