Travel Ban: भारत ने चीन से ट्रैवल प्रतिबंध हटाने को कहा, भारतीयों को काम पर लौटने की मिले अनुमति
Travel Ban : चीनी नागरिकों के भारत में आनेजाने पर कोई रोक नहीं है जबकि भारतीय नागरिकों पर चीन ने प्रतिबंध लगा रखा है। चीन ने पिछले साल नवंबर में ही भारतीय नागरिकों को दिए गए सभी वीजा को निलंबित कर दिया था।;
Travel Ban: कोरोना महामारी (Coronavirus) के चलते बहुत से देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा रखे हैं। भारत में फैले डेल्टा वेरियंट (Delta Variant) के कारण ये सख्ती और व्यापक हो गई है। अब महामारी की लहर धीमे पड़ने से भारत सरकार ने विभिन्न देशों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को हटवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीनी सरकार से भारतीयों को यात्रा की अनुमति (Allow Indians To Travel Abroad) देने को कहा है।
भारतीय नागरिकों पर चीन में प्रतिबंध
भारतीयों को चीन की यात्रा की अनुमति देने की मांग
एक केस मिलने पर लाॅक हुआ सवा करोड़ आबादी वाला शेनझेन शहर
बता दें कि चीन में कोरोना की दोबारा वापसी हो रही है। वैज्ञानिकों ने चीन के कोरोना का सबसे बड़ा हाॅट स्पाॅट बनने की आशंका जताई है। हालांकि चीन कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है और एक भी केस मिलने पर बहुत तेजी से कार्रवाई की जा रही है। चीन की गंभीरता का एक उदाहरण चीन का शेनझेन शहर है, जहां कोरोना संक्रमण का एक केस मिलने पर लाखों लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। और लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।