कोरोना के बढ़ते मामलों से केंद्र सतर्क, 10 राज्यों को लिखी चिट्ठी, नाइट कर्फ्यू जैसे उपाय लगाने के सुझाव

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बेहद गंभीर है। हालांकि, जब से भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं, मंत्रालय इस ओर बेहद गंभीर होकर कदम उठा रहा है;

Update:2021-12-11 14:25 IST

केरल में कोरोना संक्रमण : वैक्सीन ले चुके लोग हो रहे बीमार  (Social Media)

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बेहद गंभीर है। हालांकि, जब से भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं, मंत्रालय इस ओर बेहद गंभीर होकर कदम उठा रहा है। इसी के तहत शनिवार 11 दिसंबर 2021 को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखी चिट्ठी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को चिट्ठी लिखी है। इसके तहत 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 27 जिलों में पिछले दो सप्ताह के भीतर कोविड के अधिक संख्या में मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ऐसे में इन जिलों पर बेहद बारीक नजर रखने की आवश्यकता  है। राजेश भूषण ने इस बारे में कहा है, कि 'कोविड कलस्टर' के मामले की पहचान होने पर रणनीतिक उपाय करने होंगे। जिसके तहत इन स्थानों पर नाइट कर्फ्यू, लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगाना, विवाह तथा अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को कम करना आदि शामिल है। 

अपनाने होंगे रणनीतिक उपाय 

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, कि कोविड कलस्टर (covid cluster) के मामले की पहचान होने पर रणनीतिक उपाय (strategic measures) अपनाने होंगे। जिसके तहत नाइट कर्फ्यू (Night curfew), लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध, शादी-विवाह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित करना आदि शामिल है। 

देश में आज 559 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले

वहीं, हर दिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय बीते 24 घंटों की कोरोना रिपोर्ट जारी करती है। आज शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,992 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,682,736 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 93,277 हो गई है। बता दें कि यह संख्या बीते 559 दिनों में सबसे कम है। जबकि, इन आंकड़ों के अनुसार, 393 मरीजों की मौत 24 घंटे के भीतर हुई है। इस बीच एक सकारात्मक खबर ये है कि देश में लगातार 44 दिनों से दैनिक संक्रमण के मामलों की संख्या 15,000 से नीचे आ चुकी है। 

एक नजर इन आंकड़ों पर भी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 प्रतिशत के करीब है। यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,666 की कमी आई है। आंकड़ों की मानें तो दैनिक संक्रमण दर 0.64 फीसदी दर्ज की गयी है। यह बीते 68 दिनों से से दो प्रतिशत से भी कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण की दर 0.71 फीसद दर्ज की गई है, जो पिछले 27 दिन से एक प्रतिशत से कम है।

Tags:    

Similar News