Farooq Abdullah: मैं तो घर में नहाता हूं... मेरा खुदा पानी में नहीं रहता, महाकुंभ जाने वाले मुद्दे पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन अच्छा चल रहा है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-04 14:48 IST

Farooq Abdullah

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर कहा कि यह अच्छी तरह काम कर रहा है और भविष्य में भी मजबूती से चलेगा। उन्होंने विपक्षी गठबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाने की चर्चाओं के बीच इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन में कोई समस्या नहीं है।

महाकुंभ में जाने के सवाल पर फारूख अब्दुल्ला ने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मैं तो घर में ही नहाता हूं। मेरा खुदा पानी में नहीं है, न मंदिर में, न मस्जिद में, न गुरुद्वारे में। मेरा खुदा मेरे दिल में है।" उनके इस बयान की चर्चा तेज हो गई है।

महाकुंभ में भगदड़ की घटनाओं को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हुई भगदड़ और उससे हुई मौतों पर पारदर्शिता लाने की मांग की है। उन्होंने सरकार से सही आंकड़े जारी करने की अपील की। संसद में चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार बजट के आंकड़े जारी कर रही है, तो कृपया महाकुंभ में मारे गए लोगों की संख्या भी बताए।"

उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि कुंभ मेले में खोया-पाया और भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी सेना को दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने हादसे में घायलों के इलाज, दवाओं, डॉक्टरों, भोजन, पानी और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था पर सरकार से जवाब मांगा।

Tags:    

Similar News