टेरर मॉड्यूल: UP ATS टीम को दो संदिग्धों से नहीं मिली कोई जानकारी, किया परिवार के हवाले

दिल्ली पुलिस की शुरुआती पूछताछ में इम्तियाज और जमील से कोई जानकारी हासिल नहीं हुई और न ही अभी तक कोई सबूत मिला। इसी वजह से उनके परिवार को बुलाकर दोनों को उनके हवाले कर दिया गया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2021-09-16 02:31 GMT

ATS टीम को दो संदिग्धों से नहीं मिली कोई जानकारी, किया परिवार के हवाले। (Social Media)

आतंकी मॉड्यूल से कनेक्शन के शक में यूपी एटीएस की टीम ने 3 लोगों को अलग-अलग जगहों से उठाया और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के हवाले कर दिया। लेकिन उस वक्त यूपी एटीएस की किरकिरी हो गई, जब स्पेशल सेल ने 2 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। क्योंकि उनके पास कोई ऐसी जानकारी नहीं थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए। जबकि तीसरे शख्स के बारे में स्पेशल सेल ने कहा कि यूपी एटीएस ने उन्हें दो लोग सौंपे थे, जिन्हें उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। किसी तीसरे शख्स की जानकारी उन्हें नहीं है।

दरअसल, यूपी एटीएस ने आतंकी मॉड्यूल के मामले में महज शक के आधार पर रायबरेली के ऊंचाहार से मोहम्मद जमील, प्रतापगढ़ से मोहम्मद इम्तियाज उर्फ कल्लू और प्रयागराज के करेली से मोहम्मद ताहिर उर्फ मदनी को किया गिरफ्तार दिखाते हुए उठा लिया था। इसके बारे में यूपी एटीएस के चीफ जीके गोस्वामी और यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने खुद मीडिया को जानकारी दी थी। इन तीनों को बड़ा आरोपी बताया गया था और तीनों को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हवाले करने की जानकारी दी थी।

लेकिन शाम होते होते पूरा मामला पलट गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 2 संदिग्धों मोहम्मद इम्तियाज और मोहम्मद जमील को पूछताछ के बाद छोड़ दिया, जबकि ताहिर के बारे में स्पेशल सेल के अधिकारियों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया है। शुरुआती पूछताछ में इम्तियाज और जमील से दिल्ली पुलिस को कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। इसी वजह से उनके परिवार को बुलाकर दोनों को उनके हवाले कर दिया गया है। इनके खिलाफ कोई सबूत अभी तक जांच में स्पेशल सेल को नहीं मिले हैं।

अहम बात ये है कि यूपी एटीएस ने उपरोक्त तीनों का नाम गिरफ्तारी में दिखाकर स्पेशल सेल को हैंडओवर करने का दावा किया था और इस संबंध में प्रेस नोट भी जारी किया था, लेकिन स्पेशल सेल के पास दो संदिग्ध इम्तियाज और जमील थे, जिन्हें सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया। जबकि तीसरे संदिग्ध ताहिर के बारे में स्पेशल सेल का कहना है कि वो उनके पास नहीं है। ना ही उन्हें उसकी कोई जानकारी है।

Tags:    

Similar News