Hapur News: ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या, आखिर क्या थी वजह...
Hapur News: दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता का उत्पीड़न करने, मुकदमा वापस लेने का दवाब बनाने से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;
Hapur News: ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता का उत्पीड़न करने, मुकदमा वापस लेने का दवाब बनाने से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत अन्य परिजनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका के भाई नें कराया मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार,थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी अश्वनी ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसकी बहन रीतू उर्फ गुड़िया की शादी 23 जून को पिलखुवा थाना क्षेत्र के ग्राम डूहरी निवासी तरुण के साथ हुई था। शादी में परिजनो ने करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग कर बहन का उत्पीड़न करने लगे। इस सूचना पर वह 10 अक्र्टबर को बहन की ससुराल पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। पीड़ित ने 112 पर काॅल कर पुलिस को बुलाया और बहन को लेकर घर आ गया। माता पिता को इसकी जानकारी हुई तो पिता सुरेश चंद को गंभीर मानसिक अघात पहुंचा। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़ित ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन पर मुकदमें वापस लेने और फैसला का दवाब बनाने लगे। परिजन पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराने की धमकी दी। ससुराल पक्ष के लोगों के उत्पीड़न से परेशान होकर उसकी बहन ने 29 जनवरी को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित नें इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।
जाँच के दिए आदेश
इस सबंध में सीओ नगर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।