Sonbhadra Crime News: एकतरफा प्रेम का खौफनाक अंत, प्रेमिका के भाइयों ने की पिटाई-बाउली में डुबोकर की हत्या

Sonbhadra News Today: पुलिस के मुताबिक छानबीन के दौरान पता चला कि मृतक अमित का संबंध पिछले एक साल से आरोपियों की बहन से बना हुआ था।;

Update:2025-02-01 19:42 IST

 Murder Case Sonbhadra Crime News

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निस्फ गांव में संदिग्ध हाल में पाए गए युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। दावा किया गया है कि, युवक की हत्या उसके कथित प्रेमिका के भाइयों ने बाउली में डुबोकर की थी। नशे की हालत में रात में प्रेमिका के घर पहुंचकर उसका दरवाजा खटखटाने से खफा भाइयों ने पहले खेत में ले जाकर पिटाई की। इसके बाद पानी भरे गड्ढे में उसे डुबोकर मार डाला। दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार करने के साथ ही, पूछताछ के बाद धारा 103(1), 238, 351(3) बीएनएस के तहत चालान कर दिया गया।

पिता ने पुलिस को दी थी हत्या की तहरीर, भाइयों पर लगाया था आरोप

गौरी निस्फ गांव में संदिग्ध हाल में युवक का शव मिलने के बाद, उसके पिता संगम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 30 जनवरी 2025 की देर शाम 7 बजे के लगभग, अमित सिंह उर्फ राजा उम्र करीब 25 वर्ष की राहुल और बंटी पुत्र नंदलाल और उनकी बहन द्वारा उसके पुत्र को ले जाया गया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी गई और उसका शव बाउली में डाल दिया गया।

पुलिस की छानबीन में एकतरफा प्रेमप्रसंग का निकला मामला

मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू तो प्रकरण एकतरफा प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस के मुताबिक छानबीन के दौरान पता चला कि मृतक अमित का संबंध पिछले एक साल से आरोपियों की बहन से बना हुआ था। मोबाइल पर बातचीत होती थी। दुकान पर अक्सर देर रात तक गुटखा खाने, सिगरेट पीने के बहाने बैठा रहता था। गत 30 जरवरी की रात वह नशे की हालत में आरोपियों के घर पहुंचा और बार-बार दरवाजा खटखटाते हुए कथित प्रेमिका से मिलाने की जिद करने लगा। आरोपियों की तरफ से काफी समझाया गया लेकिन अमित अपनी बात पर अड़ा रहा।

लोकलाज के भय से खेत में ले जाकर कर दी हत्या

पुलिस का दावा है कि दूसरों को अमित के कृत्य की जानकारी होने पर पारिवारिक बेइज्जती की स्थिति न बन पाए, इसके लिए आरोपरी उसे वहां से गौरी निस्फ निवासी महेंद्र सिंह के खेल में ले गए। वहां उसकी पिटाई की। इसके बाद नशे की हालत में लड़खड़ा रहे अमित को लल्लन उर्फ गोविंद सिंह के बाउली मे ले जाकर धक्का दिया। इसके बाद पानी में उतरकर दोनों भाई राहुल और बंटी पानी में उसे तब तक दबाए रखे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद चुपचाप शव छोड़कर आरोपी वहां से चले गए।

एकतरफा प्रेम संबंध का दबाव बनाने पर की गई हत्या: सीओ

क्षेत्राधिकारी नगर डा. चारू द्विवेदी ने बताया कि मृतक अमित का शव 31 जनवरी की सुबह गौरी निस्फ में पाया गया था। छानबीन के दौरान पता चला कि वह एक युवती से एकतरफा प्रेम संबंध बनाए हुए था और इसको लेकर वह लगातार दबाव दे रहा था। घटना की रात भी उसने जबरिया, आरोपियों की बहन से मिलने का मिलने का प्रयास किया, इससे खफा होकर दोनांे सगे भाइयों ने उसकी हत्या कर दी। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के लिए न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया।

Tags:    

Similar News