Sonbhadra News: नशे ने कराई एक और हत्या की वारदात, पति की पिटाई से महिला की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra Crime News: नशे की हालत में बुजुर्ग दंपति ने आपस में मारपीट की। इससे खफा पति ने बेरहमी से पिटाई कर दी और मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई...;

Update:2025-03-02 13:51 IST

Sonbhadra News Today Drunk Husband Killed His Wife 

Sonbhadra News: महज 3 दिन के भीतर नशे की लत एक और हत्या की वारदात का कारण बन गई। नशे की हालत में बुजुर्ग दंपति ने आपस में मारपीट की। इससे खफा पति ने बेरहमी से पिटाई कर दी और मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। शनिवार की रात हुई वारदात की खबर रविवार को पुलिस के पास तक पहुंची जब बेटे ने चोपन थाने पहुंचकर प्रकरण की जानकारी दी। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने जहां चोपन थाना क्षेत्र के गुरिहवा (रेड़िया) गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, आरोपी पति को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटना की गहन जांच पड़ताल की । शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

क्या कहा क्षेत्राधिकारी ने 

क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि रेड़िया गांव निवासी गणेश खरवार ने चोपन थाने पहुंच कर जानकारी दी कि उसके पिता लल्लू खरवार 65 वर्ष और मां जाह्नवी देवी 60 वर्ष अलग-अलग घर बना कर रह रहे थे। दोनों लोग नशे के लती थे। दोनों नशे के लती थे। शनिवार को शराब पीने के बाद दोनों ने आपस में काफी झगड़ा किया। मारपीट के दौरान जाह्नवी नीचे गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। मौके का निरीक्षण करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके की जांच कराई गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जाने पूरा मामला 

बताते चलें कि दो दिन पूर्व शाहगंज थाना क्षेत्र में नशे की हालत में पत्नी द्वारा बच्चों से की गई मारपीट से खफा होकर पति ने बेरहमी से पिटाई किए जाने के साथ ही हाथ-पैर बांध कर कमरे में बंद कर दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। अभी इस मामले को सामने आए बमुश्किलन 24 घंटे ही बित पाए थे कि नशे की लत के चलते हत्या की दूसरी वारदात सामने आ गई। पुलिस का कहना है कि मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।

Tags:    

Similar News