Sonbhadra News: प्रयागराज से आए दोस्त ने उड़ाया रुपयों से भरा बैग, दुकान खोलने के लिए कपड़ा लेने कोलकाता जा रहा था पीड़ित, केस दर्ज:
Sonbhadra News: प्रयागराज से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे दोस्त ने पहले दुकान खोलने की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। जैसे ही, पीड़ित उसके लिए पानी लेने अंदर गया, आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर गायब हो गया।;
Sonbhadra Crime News
Sonbhadra News: कप़ड़े की दुकान खोलने की तैयारी में जुटे युवक के अरमानों पर उसके ही दोस्त ने पानी फेर दिया। प्रयागराज से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे दोस्त ने पहले दुकान खोलने की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। जैसे ही, पीड़ित उसके लिए पानी लेने अंदर गया, आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर गायब हो गया। युवक का दावा है कि बैग में तीन लाख रखे हुए थे। इसे लेकर वह कपड़े की खरीदारी के लिए कोलकाता जा रहा था। घटना राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी की है। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 316(2) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
विनय गुप्ता पुत्र लालता गुप्ता निवासी बिच्छी A young man friend stole his bag full of money In Sonbhadra Crime News In Hindi पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह कपड़े का दुकान खोलने के लिए 27 फरवरी 2025 को कोलकाता जाने वाला था। इसके लिए उसने बैग में तीन लाख रुपये हुए थे और कोलकाता जाने की तैयारियांे में जुटा हुआ था। उसी दिन दोपहर दो बजे के करीब उसके यहां उसका दोस्त प्रवीण निवासी कौधियारा, इलाहाबाद (प्रयागराज) पहुंचा। आने के बाद उसने उससे दुकान खोलने के बारे में की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इसी दौरान रुपयों से भरा बैग देकर घर के अंदर पानी लेने गाया। वापस आया तो प्रवीण नदारद था। रुपयों से भरा बैग भी गायब था। उसने उसका फोन मिलाया तो स्वीच्ड आफ मिला। तहरीर में कहा गया है कि उसके बाद से उसका फोन लगातार स्वीच्ड आफ आता रहा। राबटर्सगंज पुलिस के मुताबिक प्रकरण में संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
- डिश टीवी रिचार्ज के लिए डाला कोड गायब हो गए 96502 रुपये
राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पकरी में डिश टीवी रिचार्ज के आड़ में धोखाधडी कर खाते से 96502 रुपये उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। बुध्दिसागर सिंह निवासी पकरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्होंने मोबाइल से डिश टीवी रिचार्ज करने के लिए फोन किया था। उसके बाद एक बैक काल आई जिसमें कहा गया है कि बताए जा रहे कोड को वह डाल दें टीवी चालू हो जाएगा। जैसे ही उन्होंने वह कोड डाला, उनके खाते से खाते से 96,502 रुपया कटने का मैसेज आ गया। उन्होंने तत्काल 1930 नंबर डायल कर साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक प्रकरण में आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है।