Amethi Crime News: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
Amethi Crime News: अमेठी पुलिस ने मंगलवर को प्रतापगढ़ रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम के पास दो युवकों को सुबह गिरफ्तार किया।;
युवक गिरफ्तार (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
Amethi Crime News: अमेठी पुलिस (Amethi Police) के एसओजी प्रभारी सहित दस जवानों ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दोनों युवकों के पास एटीएम कार्ड, स्वैप मशीन, मोबाइल फोन व नगद धन राशि बरामद हुई है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
मालूम हो कि अमेठी पुलिस ने मंगलवर को प्रतापगढ़ रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम (UCO Bank ATM) के पास दो युवकों को सुबह गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन सहित कुछ नगद धनराशि बरामद हुई है। पुलिस ने के मुताबिक, योगेन्द्र कुमार पुत्र हीरालाल नि. कादीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ व संदीप तिवारी पुत्र राधे कृष्ण तिवारी नि. किठावर बाजार थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ के निवासी है।
ठगी करने करने का तरीका
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों इसी गाड़ी से आसपास के जनपदों में एटीएम के पास कम पढ़े लिखे व सीधे सादे लोगों से एटीएम बूथ में घुसकर उनके पिन कोड को देखकर याद कर लेते हैं और कुछ एटीएम कार्ड (ATM Card) को बदल लेते हैं तथा कुछ के कार्ड चुरा लेते है। बाद में अलग-अलग स्थानों से पैसा निकाल लेते हैं। इसके अलावा अलग-अलग सिम-कार्ड का प्रयोग कर लोगों से टावर लगाने के नाम पर व अन्य लालच देकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लेते है। क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि धारा 406 भादवि व 66डी,67 आईटी एक्ट, एमवी एक्ट आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा जा रहा है।
एसओजी प्रभारी सहित दस जवानों का रहा प्रयास
प्रभारी निरीक्षक अमेठी श्याम सुन्दर, विनोद कुमार यादव प्रभारी एसओजी, विधान चन्द यादव, जंगबहादुर,वीरेन्द्र कुमार, अरूण पाण्डेय,अंकित पाण्डेय एसओजी, बलबीर कश्यप साइबर सेल, सोनू चौधरी साइबर सेल, शिवप्रकाश मौर्या एसओजी अमेठी के प्रयास से दोनो युवकों को गिरफ्तार किया गया।