अमेठी में तालिबानी सजा: जबरन एक लड़की की पीटते परिवार के लोग, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
Amethi : सोशल मीडिया पर मानवता को शर्मशार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में एक किशोरी की पिटाई की जा रही।;
अमेठी में तालिबानी सजा
Amethi : सच कबूल कराने के लिए अमेठी में एक किशोरी तालिबानी सजा(Amethi Mein Talibani Saja) का सामना करना पड़ा।शोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक किशोरी को पेट के बल लिटा कर उसके पैरों पर डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है।पिटाई का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है।वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पीड़ित के घर वालो की तहरीर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।
जिले में सोशल मीडिया पर मानवता को शर्मशार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में एक किशोरी की पिटाई की जा रही। वीडियो अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में एक आरोपी बेड पर बैठा है। उसके साथ एक व्यक्ति डंडा लेकर खड़ा है।
देखें वीडियो
किसी बात को लेकर किशोरी से नाराज बेड पर बैठे युवक ने उसे फर्श पर पेट के बल लेट जाने को कहा।आगे वीडियो में दूसरा युवक उसकी पीठ पर पैर रखकर चढ़ गया। वही पास में खड़ी कुछ महिलाएं भी दबंग युवकों का समर्थन करती दिख रही हैं। इसके बाद किशोरी को पीठ के बल लिटाकर उसके दोनों पैर के तलवों पर जमकर डंडे बरसाए। यही नहीं वे बेशर्मी के साथ किशोरी की पिटाई का वीडियो भी बनाते रहे।
मामला मोबाइल चोरी से सबंधित बताया जा रहा है।मोबाइल चोरी का सच कबूल ना करने पर उसे इस तरह की तालिबानी सजा दी जा रही थी।
पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक अमेठी विनोद सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर।पीड़ित के घर वालों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।