रिश्वत लेते हुए मंडी सचिव को Anti-Corruption Team ने रंगे हाथ दबोचा

Update:2018-02-07 19:14 IST

हरदोई : यूपी के हरदोई जिले में एक सप्ताह में दो भ्रष्ट अफसरों को रंगे हाथों घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर उनके ऊपर भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है।

ताजा मामला शाहाबाद मंडी सचिव ऋषभ जैन को एंटी करप्शन टीम की सीओ श्रीमती मिथिलेश दीक्षित ने 20000 की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मंडी सचिव को उनके ही सहायक हरि नारायण वर्मा ने गिरफ्तार कराया।

ये भी देखें :20 साल पहले विश्व मंच पर भारत था सबसे भ्रष्ट देश : देवगौड़ा

शाहबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार मंडी सचिव ऋषभ जैन, मंडी सहायक पिहानी क्षेत्र हरि नारायण वर्मा से प्रत्येक सप्ताह उनके सरकारी काम करने के बदले 20000 देने का दबाव डाला रहा था। एंटी करप्शन टीम ने मंडी सचिव को 2000 के 10 नोट अपने ही सहायक से लेते गिरफ्तार कर सहायक की तहरीर पर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजिकृत कराया है।

Tags:    

Similar News