पुलिस ने उतारे 2 दर्जन से ज्यादा ऐंटी रोमियो स्क्वाड, पहले दिन 18 मनचलों पर कार्रवाई

युवक को आइपीएस रवीना त्यागी ने टोका तो युवक ने उन्ही के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ दिया। उसने खुद को भाजपा नेता बताया। उसके पास बाइक के कागज और पहचान पत्र नहीं था। बहस करने पर आईपीएस रवीना ने युवक सहित चार मनचलों को थाने भेज दिया।

Update:2017-03-23 11:13 IST

बरेली: बुधवार को बरेली में पुलिस के ऐंटी रोमियो स्क्वाड ने जिले भर में मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने पूरे जिले में 28 दल बनाये हैं। इन दलों ने पहले दिन 18 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें खुद को भाजपा नेता बता कर प्रशिक्षु आईपीएस के साथ बदसलूकी करने वाला एक युवक भी शामिल है।

महंगी पड़ी बदसलूकी

जिले में गठित एंटी रोमियो दल मनचलों पर कार्रवाई के लिए बरेली कॉलेज पहुंचा।

दल का नेतृत्व प्रशिक्षु महिला आइपीएस रवीना त्यागी और प्रशिक्षु उपाधीक्षक रजनीश वर्मा कर रहे थे।

कॉलेज के बाहर बाइक पर बैठे सिगरेट पी रहे एक युवक को आइपीएस रवीना त्यागी ने टोका तो युवक ने उन्ही के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ दिया।

धुएं के छल्ले बना रहे युवक ने बड़े रौब के साथ खुद को भाजपा नेता बताया।

युवक के पास न तो बाइक के कागज मिले और न कॉलेज का कोई पहचान पत्र।

बहस करने पर भड़कीं रवीना त्यागी ने साथ में सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों को बुला लिया

प्रशिक्षु आईपीएस ने खुद को भाजपा नेता बताने वाले युवक सहित चार मनचलों को हिरासत में लेकर बारादरी थाने भेज दिया।

आगे स्लाइड्स में ऐंटी रोमियो दल के अभियान की पूरी खबर और कुछ और फोटोज...

28 ऐंटी रोमियो स्क्वाड

अभियान के तहत पुलिस ने जिले भर में 28 ऐंटी रोमियो स्क्वाड उतार दिये हैं।

इन दलों ने बुधवार को एक दिन में 18 मनचलों को हिरासत में लिया।

एंटी रोमियो अभियान के तहत स्क्वाड ने किला पुल के नीचे छात्रा पर कमेंट कर रहे एक युवक को दबोच लिया।

पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी तरह बहेड़ी के एमजीएम इंटर कॉलेज, केसर इंटर कॉलेज, साई दत्ता राम धींगड़ा इंटर कॉलेज, मिशन इंटर कॉलेज, आइसीसी इंटर कॉलेज व

नेशनल पब्लिक स्कूल के पास अभियान चलाकर कई शोहदे गिरऱफ्तार किये गये हैं।

एसएसपी ने थाना स्तर पर वहीं की टीमें गठित की हैं जिन पर स्थानीय सीओ नजर रखेंगे।

थाना स्तर पर हुई प्रतिदिन की रिपोर्ट रात तक एसएसपी को भेजनी होगी।

अभियान के दौरान पुलिस ने एक प्रेमी युगल को अश्लील हरकतें करते पकड़ लिया।

युवक और मैनेजमेंट छात्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शराब की एक दुकान पर खुले आम शराब पी कर शोरशराबा कर रहे पांच युवकों को भी पकड़ा गया है। इनके वाहन भी जब्त कर लिये गये हैं।

स्क्वाड प्रभारी एसआइ सुपेन्द्र सिंह ने बताया कि कॉलेज के बाहर बेवजह खड़े रहने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

फरीदपुर में घर में घुस कर महिला से छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ कर मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

Tags:    

Similar News