माहौल बिगाड़ने की साजिश, शरारती तत्वों ने फेंके आपत्तिजनक पर्चे
शुक्रवार सुबह लोगों ने जब इस तरह के पर्चे देखे तो पुलिस को खबर दी। पुलिस ने आनन फानन में पर्चे जब्त करके धर्मस्थलों की चौकसी बढ़ा दी है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर खुराफातियों की तलाश शुरु कर दी है।
बरेली: सरकार बदलने के बाद कुछ शरारती तत्व भ्रम फैला कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में जुट गये हैं। बरेली के शीशगढ़ इलाके में ऐसे ही असामाजिक तत्वों ने स्थानीय धर्मस्थल में आपत्तिजनक पर्चे फेंक कर शांति भंग करने की साजिश रच डाली। हालांकि प्रशासनिक सतर्कता और स्थानीय लोगों की समझदारी से मामले ने तूल नहीं पकड़ा।
शरारती तत्वों की कारस्तानी
गुरुवार देर रात शरारती तत्वों ने स्थानीय धर्मस्थलों में धमकी भरे पर्चे फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।
शुक्रवार सुबह लोगों ने जब इस तरह के पर्चे देखे तो पुलिस को खबर दी।
पुलिस ने आनन फानन में पर्चे जब्त करके धर्मस्थलों की चौकसी बढ़ा दी है।
शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर खुराफातियों की तलाश शुरु कर दी है।
चौकसी बढ़ी
सीओ द्वितीय ने बताया कि यह शरारती तत्वों की कारस्तानी लगती है।
लिखावट का मिलान न हो सके इसलिए पर्चे कंप्यूटर से प्रिंट किये गये हैं।
जब्त किये गये पर्चों को जांच के लिए भेजा गया है।
सीओ द्वितीय स्नेहलता ने कहा कि धर्मस्थलों पर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
थाना सुभाषनगर में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।