ट्रेन में छात्रा से छेड़खानी करना दारोगा को पड़ा महंगा, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल, लगे ये आरोप

Update: 2017-04-07 05:52 GMT

गोरखपुर: ट्रेन में छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में फरार दारोगा तरूण पांडे को गुरुवार की रात अरेस्ट कर लिया गया। सीओ जीआरपी ने बभनान स्टेशन से दारोगा की गिरफ्तार की है, कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी दारोगा जीआरपी कंट्रोल रूम का प्रभारी है।

यह भी पढ़ें...SSP ऑफिस में लड़कियों का हल्ला बोल! तोड़ी चुप्पी छेड़खानी के खिलाफ उठाई आवाज

क्या है मामला?

-मामला बीते 24 मार्च का है।

-अवध एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने के दौरान एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने जीआरपी कंट्रोल रूम के प्रभारी तरूण पांडे पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।

-छात्रा के मुताबिक एसी कोच के बी 2 बोगी में यात्रा करने के दौरान दारोगा ने उसके साथ छेड़खानी की थी।

यह भी पढ़ें...VIDEO: देखिए जब राजधानी की मर्दानी ने शोहदों की ली जमकर खबर, अब छेड़खानी से करेंगे तौबा

-छात्रा ने इसकी शिकायात आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों से की थी।

-जीआरपी के आलाधिकारियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

-केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी दारोगा फरार था।

-जिसे बीते रात बभनान रेलवे स्टेशन से जीआरपी सीओ ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें...ACID ATTACK: लड़की ने छेड़खानी का किया विरोध तो हैवानों ने फेंक दिया चेहरे पर तेजाब

क्या कहा पुसिल ने

इस संबंध में सीओ जीआरपी त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि जांच में मामला को सही पाया गया है। इसलिए कार्रवाई की गई महिला या किसी से भी किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा । आरोपी चाहे जो हो उसपर कठोर कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News