पुलिस पर हमले की एक और घटना, अब देवबंद के गांव में पिटे वर्दीधारी

Update:2016-06-05 05:13 IST

सहारनपुरः यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के राज में पुलिसवालों पर हमले की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं। मथुरा में भीड़ के हमले में एसपी ओर एसओ के शहीद होने के चंद रोज बाद शनिवार को सहारनपुर में भी पुलिस पर हमला हुआ। मामला देवबंद का है। यहां के राजूपुर गांव में पुलिसवालों से भीड़ ने मारपीट की, गाड़ी तोड़ डाली और आरोपी को छुड़ा लिया।

पुलिस टीम की कार भी तोड़ी गई

यह भी पढ़ें...बसपा से ज्यादा सपा राज में पुलिस पर हुए हमले, 1045 घटनाओं में 4 शहीद

क्या है मामला?

-देवबंद कोतवाली इलाके के राजूपुर गांव में पुलिस दबिश देने पहुंची थी।

-सादी वर्दी में पुलिस ने लूट के आरोपी वसीम को पकड़ लिया।

-वसीम के घरवालों ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिसवालों पर हमला कर दिया।

-पुलिसवाले जिस कार में गए थे, उसे भी तोड़ डाला गया।

-गांव की गलियों में पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। आरोपी को भीड़ ने छुड़ाकर फरार करा दिया।

घटना के बाद भीड़ लगाए ग्रामीण

गांव को छावनी बनाया

-पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलने पर आरआरएफ के जवान लेकर गांव में अफसर पहुंचे।

-आरोपी के परिवार के कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

-दर्जनभर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

-परिवार के लोगों ने उल्टे पुलिस पर अभद्र व्यवहार और पीटने का आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News