बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार रात ढाबे से खाना खाकर लौट रहे कोऑपरेटिव बैंक के कैशियर की बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: यूपी: महिला हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा
शहर कोतवाल श्रीनिवास यादव ने मंगलवार को बताया, "कोऑपरेटिव बैंक बांदा में तैनात कैशियर रजनीश करवरिया (32) सोमवार रात करीब दस बजे अतर्रा रोड के दीप ढाबे से खाना खाकर वापस लौट रहे थे, तभी नवाब टैंक के मोड़ के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।"
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कैशियर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।"
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शालिनी और अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। तीन बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
--आईएएनएस