Lucknow News: अंसल के दफ्तर को NCLT ने किया सील, ऑफिस गेट पर 44 सवालों व जवाबों का चस्पा किया नोटिस

Lucknow News: अंसल प्रापर्टीज की ओर से 411 एकड़ जमीन के घोटाले के मामले में बुधवार को लखनऊ स्थित अंसल प्रापर्टीज के दफ्तर को NCLT राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की टीम की ओर से सील कर दिया गया।;

Update:2025-03-05 17:33 IST

Ansal Properties News (Image From Social Media)

Lucknow News: अंसल प्रापर्टीज की ओर से 411 एकड़ जमीन के घोटाले  के मामले में बुधवार को लखनऊ स्थित अंसल प्रापर्टीज के दफ्तर को NCLT राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की टीम की ओर से सील कर दिया गया। इस सीलिंग की कार्रवाई के साथ ही NCLT ने ऑफिस के गेट पर 44 सवालों और उनके जवाबों के साथ नोटिस भी चस्पा किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रवैये के बाद लगातार अंसल प्रापर्टीज से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

अंसल कंपनी के सभी बैंक खातों पर लगी रोक, रेरा भी कराएगा FIR

आपको बता दें कि सीलिंग की कार्रवाई के साथ साथ अंसल कंपनी के सभी बैंक खातों को सीज करते हुए उनमें होने वाले लेनदेन पर भी रोक लगा दी गयी है। लिहाजा अब बैंकों में लेनदेन के लिए रिसीवर नए खाता संचालक को नियुक्त करेगा। बताया जाता है कि CM योगी के सख्त निर्देशों के बाद LDA ने अंसल प्रापर्टीज समेत 6 लोगों पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद अब रेरा की ओर से भी FIR कराने की कवायद तेज कर दी गयी है। जल्द ही रेरा की ओर से अंसल कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। इसके लिए रेरा की ओर से अंसल कंपनी को लगातार भेजे गए नोटिस की जानकारी जुटा रही है।

LDA ने गंभीर धाराओं में दर्ज कराया था मुकदमा

आपको बताते चलें कि सीएम योगी की ओर से अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने के लिए LDA को एक हफ्ते का समय दिया गया था। जिसके बाद बीते मंगलवार की देर शाम LDA के अर्पित मिश्रा की ओर से अंसल प्रापर्टीज के प्रमोटर्स, प्रणव अंसल, सुशील अंसल, सुशील गुप्ता, डायरेक्टर विनय कुमार और फेंसिटी पैट्रिका अटकिंशन के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धारा 316 (5), 318 (4), 61(2), 352, 351(2), 338, 336(3), 340(2), 111 और धारा संख्या 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ समेत गाजियाबाद व अन्य जिलों में भी अंसल प्रापर्टीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Tags:    

Similar News