Bulandshahr Crime News: प्रेमी संग मिलकर मां ने की अपने ही नवजात बच्चे की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर में एक आशिक मिजाज मां पर अपने ही 7 माह के मासूम बेटे की हत्या कर प्रेमी संग फरार होने का आरोप लगा है।;
Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर में एक आशिक मिजाज मां पर अपने ही 7 माह के मासूम बेटे की हत्या कर प्रेमी संग फरार होने का आरोप लगा है। मासूम के पिता का दावा है कि मेरठ के एक युवक के साथ हत्या कर हत्यारोपी मां फरार हो गयी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। तो आइए जानते हैं पूरा मामल..
बता दें कि बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नंदपुरी निवासी दानिश ने अपनी ही पत्नी साहिबा पर 7 माह के बेटे की हत्या कर फरार होने का आरोप लगाया है। दानिश ने बताया कि गुरुवार की रात्रि वह अपने घर की छत पर सो रहा था। जबकि उसकी पत्नी साहिबा अपने 4 साल व 7 माह के दो बेटों के साथ कमरे में सो रही थी। दानिश के अनुसार देर रात को उसकी पत्नी 7 माह के बेटे की गला दबाकर हत्या कर चार वर्ष के बेटे को लेकर फरार हो गई। उसको को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह कमरे में आने पर लगी।
कमरे में मासूम बच्चे का शव पड़ा था। जिसके बाद दानिश बच्चें को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने भी बच्चे को मृत घोषित कर दिया। दानिश का आरोप है कि उसकी पत्नी 4 माह पहले भी अचानक गायब हो गई थी। वह चार-पांच दिन पहले ही घर वापस आई थी। कोतवाली प्रभारी नीरिक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बच्चे की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही लग पाएगा।
जन्मदाताओं पर ही हत्या का शक
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला एक बेटे को साथ ले गयी है, छोटा बेटे का शव कमरे में मिला है, पति व पत्नी दोनों ही शक के दायरे में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी