Lucknow News: कागज की गड्डी को नोट बताकर करते थे टप्पेबाजी, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोला- '4 महीने पहले तिहाड़ से छूट कर आया'
Lucknow News: राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस टीम ने शुक्रवार को राह चलते लोगों को कागज की गड्डी दिखाकर उसे नोट बताते और फिर झांसे में लेकर उनसे टप्पेबाजी करने वाले सरफराज नाम के 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।;
Sarojininagar Police arrest accused with bundle of paper for fraud
Lucknow News: राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस टीम ने शुक्रवार को राह चलते लोगों को कागज की गड्डी दिखाकर उसे नोट बताते और फिर झांसे में लेकर उनसे टप्पेबाजी करने वाले सरफराज नाम के 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है और बीते 4 महीने पहले तिहाड़ जेल से छूट कर आया है। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से फर्जी कूटरचित आधार कार्ड के साथ नोटों व अखबारी कागज की मिक्स गड्डियाँ बरामद हुई हैं।
झांसे में आने वाले लोगों का पैसा और मोबाइल लेकर हो जाते थे फरार
अभियुक्त ने बताया कि इस कहानी को सुनाने के बाद जो लोग झांसे में आ जाते थे, उन्हें ये लोग यही अखबारी कागज व नोटों की मिक्स गड्डियाँ देकर मौका पाकर पीड़ित का पैसा, एटीएम या मोबाइल फ़ोन लेकर फ़रार हो जाते थे। इनके द्वारा बताया गया कि अब तक कई लोगों के साथ ठगी का कार्य कर चुके हैं।
गिरफ्तारी के दौरान 1 अन्य साथी हुआ फरार
मुखबिर की ओर से मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सरोजनीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी का दूसरा आशिक नाम का साथी टूटी रैलिंग फाँदकर मौके से भाग गया तथा सरफराज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका जन्म दिल्ली में हुआ है और वह तिहाड़ जेल दिल्ली से 4 माह पूर्व ही छूटकर आया है। पुलिस टीम के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक कूट रचित आधार कार्ड असलम सिद्दीकी के नाम से, एक असली आधार कार्ड सरफराज अहमद के नाम से, दो मिक्स गड्डी (नोट व अखबारी कागज), दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।