Lucknow News: डकैती में फरार बदमाश मुठभेड़ में लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैग में सुतली बम और तमंचा

Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में घर के घुसकर लोगों को बंधक बनाने के बाद डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे 1 बदमाश के साथ लखनऊ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।;

Update:2025-02-01 09:15 IST
Lucknow News (Image From Social Media

Lucknow News (Image From Social Media

  • whatsapp icon

Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में घर के घुसकर लोगों को बंधक बनाने के बाद डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे 1 बदमाश के साथ लखनऊ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने बताया कि मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमें सुतली बम व एक तमंचा मिला है। बरामद हुए माल को कब्जे में लेकर घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को देखकर की फायरिंग, अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश हुआ फरार

मिली जानकारी के अनुसार, थाना गुडंबा क्षेत्र के बेहटा चौकी क्षेत्र में देर रात पुलिस टीम गश्त व चेकिंग कर रही थी। तभी दो व्यक्ति एक बाइक पर आए, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मौके ओर पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त सैफ के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मौके से दूसरा अभियुक्त हलीम अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी रालाश की जा रही है।

बैग में सुतली बम लेकर घूम रहा था अभियुक्त, डकैती के मामले में था फरार

पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान जब मौके से अभियुक्त के बैग की तलाशी की गई तो 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व 2 देशी बम बरामद हुए हैं। डीसीपी उत्तरी कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि थाना गुडंबा में राजौरी रोड पर हुई मुठभेड़ के दौरान सैफ नाम के अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते साल 2024 के नवंबर माह में गुडम्बा थाना क्षेत्र में घर में बंधक बनाकर डकैती हुई थी, जिसमें चार लोग जेल गए थे। इसी मामले में सैफ नाम का अभियुक्त वांछित चल रहा था और इसके लिए टीम लगी हुई थी। लगाताए हो रही तलाश के बीच इस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।


Tags:    

Similar News