Bulandshahr Crime News : वीकेंड लॉकडाउन के दौरान वारदात की योजना बना रहे 2 अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bulandshahr Crime News : वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अपराधिक वारदात की योजना बना रहे 2 बदमाशो को गिरफ्तार किया है ।;
पुलिस ने 2 बदमाशो को गिरफ्तार किया है
Bulandshahr Crime News : बुलंदशहर (Bulandshahr) में पुलिस को जीत हासिल हुई है। बताया जा रहा है कि गुलावठी कोतवाली पुलिस ने वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) के दौरान अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 2 बदमाशो को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 तमंचा,1 छुरी व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विबेक शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबीर द्वारा फोन से सूचना मिली थी कि एक होटल पर 3 युवक शराब के नशे में अवैध हथियार के साथ हैं। मामले की जानकारी पाकर पुलिस ने होटल पर छापा मारकर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 1 युवक फरार हो गया।
गिरफ्तार युवकों के नाम राहुल पुत्र अशोक निवासी भटौना, गौरव पुत्र ब्रह्मदत्त शर्मा निवासी देवली है। आरोपियों के कब्जे से 1 तमंचा, 1 छुरी व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।