हापुड़ : महिला ने व्यक्ति के थैले से 2 लाख उड़ाए, CCTV में हुई कैद

Update:2018-09-18 19:44 IST

हापुड़ : सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबहाउद्दीन में एक दुकान पर खरीदारी कर रहे एक व्यक्ति का थैला काटकर दो लाख रुपये पार कर दिए। जब व्यक्ति घर पहुंचा तब उसे इस घटना के बारे में पता चला। पूरी घटना एक जनसेवा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक महिला थैला काटते हुए दिखाई दी।

ये भी देखें : यूपी के इस इलाके में 45 दिनों में 70 मौतों से मचा हड़कंप, सो रहा प्रशासन !

पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला मजीदपुरा निवासी फरयाद मंगलवार को स्टेट बैंक से दो लाख रुपये निकालने आए थे। उनका बेटा पीरबहाउद्दीन स्थित एक जनसेवा केंद्र पर नौकरी करता है। फरयाद अपने बेटे को वह रुपये देने के लिए गए थे। पुत्र ने यह रुपये रखने से मना कर दिया तो वह वापस अपने घर आ गए। जब उन्होंने थैले से रुपये निकाले तो दो लाख रुपये की गड्डी गायब देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में वह अपने पुत्र की दुकान पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी दी।

ये भी देखें : यूपी : हरदोई में बुखार का कहर. 24 घंटे में फिर चार ने तोड़ा दम

इस पर पुत्र ने जनसेवा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें दो महिला व्यक्ति के पास खड़े हुए दिखाई दे रही है। तभी एक महिला थैले को काटते हुए दिखाई देती है और दो लाख रुपये की गड्डी लेकर दुकान से उतर

जाती है। दो लाख रुपये की जेब काटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसएचओ महावीर सिंह चौहान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर शातिर महिलाओं की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News