Chandauli Crime News: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ थाने से फरार शातिर लूटेरा, चोर गिरफ्तार
Chandauli Crime News: चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा से शुक्रवार को अपराधी संदीप कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।;
Chandauli Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा से शुक्रवार को अपराधी संदीप कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने करीब रात 9 बजे शातिर लूटेरे संदीप कुमार को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबित शातिर लूटरे और पुलिस की मुठभेंड़ हो थी, इस मुठभेंड के दौरान पुलिस की गोली शातिर लूटेरे संदीप कुमार के पैर में लगी। जिसके बाद पुलिस ने संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली थाना चकरघट्टा का है। जहां चकरघट्टा थाने से शुक्रवार को शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। जानकारी के मुताबित लूटेरा संदीप कुमार 30 अप्रैल को नौगढ़ क्षेत्र के किराना व्यापारी महेश केसरी की गोली मारकर उनसे 90 हजार रुपयों की लूट कर ली थी। जिसके बाद चकरघट्टा थाने की पुलिस ने शातिर चोर की गिरफ्तारी करके जेल में बंद कर दिया था।
शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर भागा
बताया जा रहा है कि शातिर चोर थाने से शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर भाग गया जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद शातिर चोर की पुलिस पूरे जनपद में तलाश करने में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबित पुलिस ने शाम को बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा उतरौत मार्ग से शातिर लूटेरा संदीप कुमार उर्फ रवि को गिरफ्तार किया।
पुलिस की जबाबी फांयरिंग में शातिर चोर घायल
बताया जा रहा है कि अपराधी संदीप कुमार बचने के लिए पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसमें पुलिस की जबाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। इसपर मामले को लेकर एसपी अमित कुमार ने कहा घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उसके पास से असलहा बरामद करते हुए पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जिला हॉस्पिटल भेज दिया है। हालांकि अब अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे के लोग सुकून महसूस कर रहे हैं।