गजब‍! तहसीलदार साहब ने जारी किया 4 रूपये/माह का इनकम सर्टिफिकेट

Update: 2018-06-27 10:52 GMT

हरदोई: योगी सरकार के भ्रष्‍टाचार मुक्‍त दावों के बाद भी अधिकारी अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में आय प्रमाण पत्रों में एक मिनट की कमाई को 1 महिना दिखाया जा रहा है। इस अजब गजब आय प्रमाण पत्र को देखकर सब हैरान हैं| तहसील संडीला में आय प्रमाण पत्र जुगाड़ से मात्र 4 रूपये मासिक का जारी हो रहा है | जिम्मेदार संडीला तहसीलदार बिना देखे ही लेखपालों की रिपोर्ट पर आय प्रमाण पत्र जारी कर देते हैं | तहसील में यह तक नहीं देखा जा रहा है की कितनी व्यक्ति की आय है कितनी आय लगानी है | बिना जाँच किये जाँच अधिकारी रिपोर्ट भेज रहे हैं जिस पर आँखे बंद करके जिम्मेदार रिपोर्ट लगा रहे हैं |

जनसेवा केंद्र से किया था आवेदन

बताते चलें की ग्राम अल्लीपुर मजरा सोनिकपुर थाना क्षेत्र अतरौली के चन्द्रिका पुत्र स्व0 बिहारी ने 13 जून को आय प्रमाण का जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करवाया था | जिसका आवेदन नम्बर -181550010065082 व प्रमाण पत्र नम्बर -255181011377 है | आवेदन तहसीलदार संडीला पंकज कुमार सक्सेना के पोर्टल पर पहुंचने के बाद तहसीलदार ने जाँच अधिकारी / लेखपाल को आय सम्बन्धित जाँच के लिए पोर्टल टू पोर्टल ट्रांसफर कर दिया जिसमें 12 दिन का समय लेते हुए लेखपाल सुशील कुमार मौर्या ने आवेदक की आय की जाँच पड़ताल करते हुए प्रति माह 4 रूपये व कुल वार्षिक आय 48 रूपये की रिपोर्ट तहसीलदार के पोर्टल पर भेज दी | जिसे आँखे मूंदकर तहसीलदार संडीला पंकज कुमार सक्सेना ने डन कर दिया | मात्र 48 रूपये वार्षिक देखकर लोगों की आँखे खुली की खुली रह गई।

मामले की जांच शुरू

एडीएम विमल अग्रवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। ये हो सकता है कि किसी ने फर्जी प्रमाणपत्र बनवा लिया हो क्योंकि ऐसे कई प्रमाणपत्र पकड़े गए हैं।जांच के बाद जो भी दोषी होगा कार्यवाई की जाएगी।

Similar News