यूपी गजब है ! योगी की पुलिस निभाती है अपराधी से यारी, आईजी की जाँच में आया सामने

Update: 2017-04-08 10:31 GMT

गोरखपुर : जिनके ऊपर आम आदमी की सुरक्षा का दारोमदार है, जब वही अपराधियों से मिल जायेंगे। तो कहाँ गुहार लगाएगा दबा कुचला इंसान। जब कानून के रखवाले ही अपराधी से यारी कर लेंगे तो जीना मुश्किल होना ही है। इस बात का खुलासा हुआ आइजी मोहित अग्रवाल की जाँच में। मोहित ने पाया कि गोरखपुर जोन में 242 पुलिसकर्मी दागी हैं। इनके ऊपर अपराधियों से सांठगांठ कर अवैध कार्य करने, जनता से खराब व्यवहार, आय से अधिक संपति अर्जित करने का आरोप है। आईजी ने इन सभी के नाम डीजीपी को सौंप दिए हैं। डीजीपी के आदेश के बाद इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ये भी देखें : ‘दंगल’ की रिलीज के लिए आमिर खान के सामने पाकिस्तान ने रखी ऐसी शर्त कि तुरंत किया उन्होंने मना

आपको बता दें सबसे ज्यादा 47 दागी पुलिसकर्मी गोरखपुर में हैं। सबसे कम दो गोंडा में। जोन के 11 जिले में तैनात 12 पुलिसकर्मी अपराध में लिप्त हैं, जिसमें सात श्रावस्ती, तीन सिद्धार्थनगर, एक कुशीनगर और एक गोरखपुर में तैनात हैं। अवैध कार्य में संलिप्त 33 पुलिसकर्मियों में 19 गोरखपुर, 11 बस्ती, महराजगंज और सिद्धार्थनगर के एक-एक हैं। जनता से दु‌र्व्यवहार करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा नौ गोरखपुर में है। जोन में 20 पुलिसकर्मी मिले थे, जिनका जनता से व्यवहार ठीक नहीं था। जोन में 173 पुलिसवालों पर मुकदमा दर्ज है। तीन पुलिस कर्मियों का चरित्र ठीक नहीं है। गोरखपुर में तैनात एक सिपाही के पास आय से अधिक संपति है।

एनके चौधरी/डी आई रेंज गोरखपुर ने बताया कि दागी पुलिसकर्मियों की संख्या अभी और बढ़ेगी। 242 की सूची में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला अभी विचाराधीन है। ऐसे पुलिसकर्मियों की भी छानबीन चल है जो पूर्व में दागी थे। अधिकारियों ने जांच में क्लिन चिट दे दिया। आइजी इसकी समीक्षा करा रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News