लाश के साथ मिला पर्चा, लिखा है-ये लड़की मुस्लिम है दफना देना

Update:2016-03-30 22:27 IST

बागपत: बागपत में कत्ल की एक अनोखी वारदात सामने आई है। एक युवती की पहले पिटाई की गई, फिर उसका कत्ल कर दिया गया। युवती की शिनाख्त छिपाने की भी पूरी कोशिश की गई, लेकिन युवती के पास से मिले एक कागज के टुकड़े ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।

क्या है घटना?

-बागपत के खेकड़ा थाना इलाके के हसनपुरी मंसूरी गांव के पास जेबीजी काॅलोनी में 20 वर्षीय युवती का शव मिला।

-युवती की लाश पर चोट के कई निशान हैं।

-इससे ये साफ होता है कि युवती की हत्या से पहले काफी पिटाई की गई थी।

-शव मिलने की सूचना से इलाके में चर्चा का बाजार गरम है।

कागज के टुकड़े में छिपा है राज

-युवती की लाश के पास से पुलिस को कागज का एक टुकड़ा मिला है।

-इस पर लिखा है 'यह लड़की मुसलमान है, इसे दफना देना’।

-पुलिस इन सात शब्दों के जरिए कत्ल का राज और कातिलों का पता ढूंढने की कोशिश कर रही है।

-युवती के फोटो को पास के इलाके में दिखाकर शिनाख्त भी कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें... बदमाशों ने पहले रेता गला, फिर भी बच गया शख्स तो फोड़ दी दोनों आंखें

शिनाख्त के प्रयास जारी

-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-लाश की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

-हालांकि पुलिस का ये मानना है कि कहीं और से लाश लाकर यहां फेंका गया है।

-पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

एएसपी ने कहा-

इस घटना के बारे में बागपत के एएसपी अजीज-उल-हक ने कहा, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। युवती के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News