सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

वजीरगंज क्षेत्र में एक अधेड़ का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। अधेड़ का दाहिना हाथ जला हुआ था, जबकि पेट में चोट और मुंह से खून निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।;

Update:2019-04-23 22:51 IST

लखनऊ: वजीरगंज क्षेत्र में एक अधेड़ का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। अधेड़ का दाहिना हाथ जला हुआ था, जबकि पेट में चोट और मुंह से खून निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें... लोकसभा चुनाव 2019ः यूपी को कभी रास नहीं आया फिल्मी ग्लैमर

पुलिस का कहना है कि वजीरगं क्षेत्र में परिवर्तन चैक से हनुमान सेतु जाने वाली रोड पर मंगलवार सुबह 46 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा था। अधड़े का दाहिना हाथ जला हुआ था, जबकि पेट पर चोट के निशान थे और मुंह से खून निकल रहा था। राहगीरों का कहना है कि हत्याकर शव को रास्ते में फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक ग्रे रंग का शर्ट पहने हुए था, जिसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News