Kannauj News: पुलिस ने अपराधियों की खोली हिस्ट्री शीट, बलात्कार के अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kannauj News: लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त को ध्यान में रखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं निगरानी के लिए पुलिस अधीक्षक कन्नौज के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर के रुप में सूचीबद्ध किया गया है।;
पुलिस ने बलात्कार के मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल (Photo- Social Media)
Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं निगरानी को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त को ध्यान में रखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं निगरानी के लिए पुलिस अधीक्षक कन्नौज के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर के रुप में सूचीबद्ध किया गया है।
आपको बताते चलें राजू उर्फ राजेश पुत्र मनसुखलाल निवासी पुरईपुर्वा थाना ठठिया जनपद कन्नौज व समरजीत सिंह उर्फ मन्ना यादव पुत्र बादशाह निवासी नयापुर्वा थाना ठठिया जनपद कन्नौज की हिस्ट्रीशीट खोलकर अग्रिम कार्रवाई की है।
अभियुक्तों का यह है आपराधिक इतिहास
अभियुक्त राजू उर्फ राजेश पुत्र मनसुखलाल निवासी पुरईपुर्वा थाना ठठिया जनपद कन्नौज के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 33 वर्ष 23 धारा 379 भादवि व 3 सासनुनि अधि व 4/21 खा0 एवं खनिज अधिनियम थाना ठठिया व मुअसं 144 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना ठठिया मे दर्ज है। इसी तरह अभियुक्त समरजीत सिंह उर्फ मन्ना यादव पुत्र बादशाह निवासी नयापुर्वा थाना ठठिया जनपद कन्नौज के खिलाफ मुअसं 33 की धारा 379/411/420 भादवि व 3 सासनुनि अधिनियम व 4/21 एवं खनिज अधिनियम थाना ठठिया व मुअसं144/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना ठठिया मे दर्ज है।
बलात्कार के अभियुक्त को 24 घंटे के पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकारनाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना विशुनगढ पुलिस द्वारा थाना विशुनगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 28/2025 धारा 64(1)/352/351(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नईम अली उर्फ कल्लू पुत्र अमानत अली उर्फ पप्पू निवासी ग्राम अहिरूआ राजारामपुर थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।