कुत्‍ते की हरकत ने मालिक को पहुंचाया जेल, इस जुर्म में हुआ अरेस्‍ट

Update:2018-11-03 19:03 IST

शाहजहांपुर: यहां कुत्ता पालना एक शख्स को इतना भारी पङ गया कि अब कुत्ते के मालिक को जेल तक जाना पड़ा। दरअसल रिश्तेदारी मे आए सात साल के बच्चे पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से बचने के लिए बच्चा भागा तो बच्चा चार मंजिल से नीचे गिर गया। बच्चे ने इलाज के दौरान लखनऊ मे दम तोड़ दिया। मृतक बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखें: डॉक्‍टर मेडिको लीगल रिपोर्ट कंप्‍यूटर से टाईप कर भेजें अदालत: हाईकोर्ट

7 साल के बच्‍चे ने तोड़ा दम

दरअसल घटना चौक कोतवाली के काशीराम कालोनी की है। यहां सात साल बच्चा मोबिन अपनी रिश्तेदार के घर दावत मे आया था। बच्चे चौथी मंजिल पर रूका था। तीसरी मंजिल पर रहने वाले अश्वनी कुमार ने एक कुत्ता पाला था जो चौथी मंजिल की छत पर बंधा हुआ था। बच्चा भी खेलता हुआ वहां पर पहुच गया। तभी कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। जिससे बच्चा चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर मे गंभीर चोटें आ गई। तभी बच्चे के परिजनों ने बच्चे को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए बच्चे को लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। इधर बच्चे के परिजनों ने कुत्ते के मालिक अश्वनी कुमार के खिलाफ थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखें: इस दीवाली चाइनीज लाइटों का बहिष्‍कार, टेराकोटा शिल्‍पकारों के लिए गोल्‍डन चांस

चौथी मंजिल से गिरा बच्‍चा

वही एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे पर कुत्ते ने हमला किया था। जिससे बच्चा चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Tags:    

Similar News