Etawah Crime News: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, पुलिस को मिलेगा 25000 का इनाम

Etawah Crime News: पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग का सरगना अभिषेक उर्फ टाइगर अपने गैंग के चार अन्य साथियों के साथ गुजरने वाला है।

Written By :  Uvaish Choudhari
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-08-24 12:31 IST

पुलिस की हौसला अफजाई के लिए 25000 का पुरस्कार देने का ऐलान pic(social media)

Etawah Crime News: इटावा में इकदिल पुलिस और क्राइम ब्रांच की सयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान चार शतिर अपराधियों को गिरफ्तार किय है। चारो अपराधी लूट की कई घटना को अंजाम दे चुके हैं। काफी दिनों से पुलिस को इनकी तलाश थी। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस की हौसला अफजाई के लिए 25000 का पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

बता दें इटावा के एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद नें मुठभेड़ स्थल पर आज बताया कि क्राइम ब्रांच और इकदिल पुलिस संयुक्त रूप से इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालियर बाईपास पर संदिग्ध वाहनों ओर लोगों की चेकिंग करने में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग का सरगना अभिषेक उर्फ टाइगर अपने गैंग के चार अन्य साथियों के साथ इसी रास्ते से गुजरने वाला है। जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। मुखबिर की बताई सूचना के आधार पर जो 4 शख्स मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे उनको रोकने की कोशिश की गई। लेकिन रुकने के बजाय पुलिस टीम फायरिंग शुरू कर दी।

अस्पताल में चल रहा है घायल का इलाज pic(social media)

जिसके जबाब में क्राइम ब्रांच और इकदिल पुलिस की टीम ने भी आत्मरक्षार्थ गोलियां चलाईं। परिणाम स्वरूप अंतर्जनपदीय गैंग का सरगना अभिषेक उर्फ टाइगर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इसके 3 साथी मौका ए वारदात का फायदा उठाकर भाग गए लेकिन पुलिस टीम ने 1 किलोमीटर दूर जाकर के तीन अन्य बदमाशों को मानिकपुर पुलिस चौकी के पास गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार इटावा की इस मुठभेड़ में चार अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। चारों लुटेरों से विभिन्न स्तर पर गहनता से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

शातिर अपराधी हैं चारों लुटेरे

पुलिस की इस मुठभेड़ में सरगना अभिषेक उर्फ टाइगर को पुलिस की 2 गोलियां लगी हैं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। गोली लगने से घायल हुआ टाइगर पछायगाव का रहने वाला है। घायल बदमाश को इलाज के लिए मुख्यालय के डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने इन चारों लुटेरों के कब्जे से लूटी गई चार मोटरसाइकिले, 3 अवैध असलहे के अलावा एक चाकू को बरामद किया गया है।

पुलिस रिकार्ड ऐसा बताता है कि यह चारों लुटेरे बहुत ही शातिर अपराधी हैं। इन चारों के जरिए बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाल के दिनों में एक मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है इसी सिलसिले में इन चारों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।

पुरस्कार का ऐलान

क्राइम ब्रांच और इकदिल पुलिस को इस मुठभेड़ में 4 अंतर्जनपदीय लुटेरों की गिरफ्तारी पर इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस की हौसला अफजाई के लिए 25000 का पुरस्कार देने का ऐलान किया है। एसपी सिटी ने बताया कि यह 4 लुटेरे बहुत ही शातिर लुटेरे माने जा रहे हैं। इन सभी से गहनता से पुलिस की विभिन्न टीमें इस गैंग की ओर से की गई वारदातों के बारे में जानकारी संकलित करने में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News