वर्दीधारी बदमाशों ने सर्राफ के कर्मचारियों से 26 लाख लूटे, बेहोश कर हाईवे पर फेंका

सर्राफ के कर्मचारियों से वर्दीधारी बदमाशों ने 26 लाख लूट लिए। बदमाश दोनों कर्मचारियों को बेहोशी की हालत में हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। इसमें से एक बदमाश ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहन रखी थी।

Update:2017-03-29 11:58 IST

मेरठ: सर्राफ के कर्मचारियों से वर्दीधारी बदमाशों ने 26 लाख लूट लिए। बदमाश दोनों कर्मचारियों को बेहोशी की हालत में हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। इसमें से एक बदमाश ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहन रखी थी।

यह भी पढ़ें...मेरठ: सर्राफा बाजार में इनकम टैैक्स का छापा, व्यापारियों ने किया बाजार बंद

क्या है मामला?

मेरठ के मुकेश जैन के दो कर्मचारियों का कार सवार आठ हथियारबंद बदमाशों ने गाजियाबाद में मेरठ तिराहे से अपहरण कर लिया।

-बदमाशों में एक युवक हरियाणा पुलिस के दरोगा की वर्दी पहने हुआ था।

-शहर सर्राफा में भूषण स्वरूप मुकेश चंद जैन सर्राफ का ज्वैलरी शोरूम है।

यह भी पढ़ें...चांदी कारोबारी की हत्या के बाद दहशत, विरोध में सर्राफा बाजार बंद रखने का ऐलान

मुकेश जैन ने बताया कि वह दिल्ली में कारीगरों को सोना चांदी देकर आभूषण बनवाते है। कर्मचारी मोनू वर्मा निवासी ब्रहमपुरी जेवर बनवाने के लिए 35 किलो चांदी और कारीगरों का भुगतान करने के लिए 11.75 लाख लेकर दिल्ली भेजा था।

-काले रंग की फॉरचूनर गाड़ी ने ओवरटेक कर उनकी कार रूकवा दी।

-दरोगा की वर्दी पहने युवक ने कहा कि उनकी कार की तलाशी लेनी है।

कनपटी पर तानी पिस्टल

-चार युवकों ने कनपटी पर पिस्टल तान दी और मेरठ की तरफ चले गए।

-दोनों के मोबाइल से सिम निकाल लिए और कैश, चांदी लूट ली।

यह भी पढें...सर्राफा कारोबारी से रंगदारी की मांग, जान से मारने की धमकी, बाजार में दहशत

-दोनों को गोली खिलाकर बेहोश कर भोजपुर के जंगल में फेंक दिया।

-पुलिस के मुताबिक सर्राफ मुकेश जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

-फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News