Fatehpur Crime News: 25 हजार का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, शराब तस्करी के मामले में चल रहा था फरार
Fatehpur Crime News: शराब तस्करी के मामले में वांछित चल रहे तस्कर पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।;
Fatehpur Crime News: फतेहपुर शराब तस्करी के मामले में वांछित चल रहे तस्कर पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसको आज जिले के ललौली थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
डीएसपी जाफरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ललौली थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मूसेपुर नहर पुलिया के पास से उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे मय हमराही द्वारा घेराबंदी करते हुए 25 हजार का वांछित इनामिया अन्नी उर्फ़ अनिल कुमार पुत्र भगौती प्रसाद निवासी गुलालपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 384/2016 धारा 419/420/467/468/471/409 आईपीसी व 60/72 आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज थाना में दर्ज है। आपको बता दें कि विगत दो माह पूर्व शराब तस्करी का खुलासा करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ कई लोगो को गिरफ्तार किया था। और पकड़ा गया अभियुक्त भागने में सफल रहा जिस पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।