सावधान! अगर सड़क पर किसी लड़की ने फोन पर बात की तो भरना पड़ेगा 21 हजार का जुर्माना
बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक अजब फरमान सुनाया गया है. इसके तहत रास्ते में अगर कोई लड़की फोन पर बात करती है तो उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा
मथुरा: गांव में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पंचायत ने एक अजब फरमान सुनाया है। इसके तहत रास्ते में यदि कोई लड़की फोन पर बात करती हुई मिली तो उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। इतना ही नहीं गांव में अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए भी पंचों ने अपराधी पर जुर्माने की राशि अलग-अलग निर्धारित की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
-गोवर्धन क्षेत्र के गांव मडोरा में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए रविवार को एक पंचायत बुलाई गई।
-इसमें ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखते हुए पांचों से कहा कि वह जैसा अपराध हो वैसी सजा निर्धारित करें।
-पंचों ने इन सुझावों पर घंटों विचार करते हुए कुछ फैसले लिए।
-टटलूबाजी(ठगी), जुआ, शराब, गोकशी पर 11 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक का अर्थदंड का फैसला पंचों ने लिया तो लोगों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई।