Kushinagar News: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो को गोली लगी
Kushinagar News: इनामी बदमाश सीमावर्ती बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिला में पुलिस पर फायरिंग कर बिहार पुलिस के होमगार्ड को जख्मी करने वाला कुतुबुद्दीन हैं।;
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ (photo: social media )
Kushinagar News: कुशीनगर की रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें ₹25000 का इनामी बदमाश और एक अन्य बदमाश को गोली लगी। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया गया। इनामी बदमाश सीमावर्ती बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिला में पुलिस पर फायरिंग कर बिहार पुलिस के होमगार्ड को जख्मी करने वाला कुतुबुद्दीन हैं।
मंगलवार को दोपहर के समय कुशीनगर पुलिस टीम को सूचना हाथ लगी कि जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्रांतर्गत ₹25000 का इनामी अपराधी कुतुबुद्दीन अपने साथी के साथ विचरण कर रहा है। सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक कुशीनगर आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पंत , प्रभारी निरीक्षक पड़रौना रवि कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज धनवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक नेबुआ रामसहाय चौहान, अपराध निरीक्षक रामकोला संतोष कुमार श्रीवास्तव सभी मय टीम सूचना के आधार पर दबिश देने गई थी की कुख्यात अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें ₹25000 का इनामी बदमाश कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र इस्लाम निवासी सोहरौना थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर व उसका साथी जावेद अख्तर उर्फ लड्डन पुत्र मोहम्मद सबूर निवासी परसौनी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर घायल हो गए।
होमगार्ड के पेट में गोली लगी
गोपाल गंज बिहार राज्य में पुलिस के ऊपर चलाई थी गोली जिसमें एक होमगार्ड के पेट में गोली लगी थी। अन्य शराब तस्करी व गौ तस्करी मामलों में वांछित था और थाना सेवरही के गैंगस्टर सहित थाना तमकुही राज में मुकदमे से वंछित चल रहा था। मंगलवार को परसौनी में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल पुलिस टीमों का गठन हुआ। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई इस दौरान बदमाशों द्वारा लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा फायर किया गया जिसमें दोनों अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मुठभेड़ में घायल हुआ गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है, जिनके उपर बिहार और यूपी के कुशीनगर जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र में आपराधिक अभियोग पहले से दर्ज था। इसे काफी समय से कुशीनगर की पुलिस तलाश कर रही थी। अभियुक्त कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू का अपराध से लंबा रिश्ता है। जनपद कुशीनगर में ऐसे कोई भी अपराधी अपराध कार्य करने को कोशिश करेंगे कुशीनगर पुलिस द्वारा उनके साथ शक्ति से कार्रवाई की जाएगी । साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले को अमली जामा पहनाने वाली पुलिस टीम को ₹25000 से पुरस्कार किया गया।