Kushinagar News: समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूर्णमासी की अंतिम यात्रा में टूटी दलीय सीमाएं

Kushinagar News: सपा के जिले के सभी छोटे बड़े नेता उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उनका अंतिम संस्कार नारायनी नदी के तट पर पनियहवा में कर दिया गया।;

Update:2025-04-12 17:34 IST

Kushinagar News

Kushinagar News: समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉक्टर पूर्णमासी देहातीकी अंतिम यात्रा में दलीय सीमाएं टूट गई। सभी दलों के नेताओं ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें अश्रुपूरित नयनों से विदाई दी। डॉक्टर पूर्णमासी देहाती का शव लखनऊ से जब उनके गांव पहुंचा तो लोग अपने नेता को देखने के लिए उमड़ पड़े। स्थानीय सांसद विजय कुमार दूबे, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, सहित तमाम नेता उनके घर पहुंच गए। सपा के जिले के सभी छोटे बड़े नेता उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उनका अंतिम संस्कार नारायनी नदी के तट पर पनियहवा में कर दिया गया।

डॉ पूर्णमासी देहाती का शुक्रवार को लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया । बताया जा रहा है कि वे दो दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुनते ही रामकोला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । लोग सोशल मीडिया पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करनी शुरू कर दी।

नौरंगिया (वर्तमान खड्डा) और रामकोला से मिलाकर चार बार विधायक रहे डाक्टर पूर्णमासी देहाती सादगी के प्रति मूर्ति थे। आम जन से आसानी से सुलभ होने वाले नेताओं में से एक थे। अन्याय और अत्याचार के विरोध में मुखर रहना उनका स्वाभाविक गुण था। रामकोला नगर पंचायत के धर्म समधा स्थित अपने आवास पर गांधी वादी तरीके से रहते थे। वे दिखावे और लाव लस्कर वाली राजनीति से दूर रहते थे।

स्थानीय लोग उन्हें पूर्वाचल का गांधी कहते थे। डॉ पूर्णमासी हमेश सिंद्धात की राजनीति किए जब नौरंगिया विधानसभा सुरक्षित था तो डॉ पूर्णमासी पहली बार निर्दल विधायक जीते थे। उसके बाद सपा का दामन थाम लिया और अंतिम समय तक सपा के ही सिपाही रहे। तीन बार नौरंगिया विधानसभा क्षेत्र से और एक बार रामकोला से विधायक रहे। सपा के लिए बहुत लकी थे। डॉ पूर्णमासी जब जब विधायक बने तब सपा की सरकार बनी। उनके सिद्धांत पूर्ण राजनीतिक होने के कारण लोगों में प्रिय थे। आज उनके अंतिम संस्कार में नेता, कार्यकर्ता और आम लोगों हूजूम उमड़ पड़ा। नारायनी नदी के घाट पर 

 पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, सपा के जिला अध्यक्ष राम अवध यादव ,रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ,ब्लॉक प्रमुख रामकोला दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, मोहम्मद इलियास अंसारी रणविजय सिंह मोहन, विजेंद्र पाल राजेश्वर गोविंद राव, देवेंद्र यादव, श्री निवास यादव,घनश्याम यादव, हरि यादव, सुरेंद्र यादव, दिलशाद, जनार्दन यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News