Kushinagar News: फलाहारी बाबा की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा ,दो आरोपी गिरफ्तार

Kushinagar News: जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास गांव में मंदिर में दो दिन पूर्व हुई फलाहारी बाबा की हत्या का खुलासा आज पुलिस ने किया। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों राजकरण महतो एवं मनोज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।;

Update:2025-01-15 21:47 IST

Police revealed murder of Falahari Baba, two accused arrested (Photo: Social Media)

Kushinagar News: जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास गांव में मंदिर में दो दिन पूर्व हुई फलाहारी बाबा की हत्या का खुलासा आज पुलिस ने किया। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों राजकरण महतो एवं मनोज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को इनाम दिया है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि साधु के हत्या का आरोपी राजकरण महतो का छोटा बेटा नंदलाल फलाहारी बाबा के पास रहता था।

3 साल पहले किसी बात से नाराज होकर फलाहारी बाबा ने नंदलाल को मंदिर परिसर से हटा दिया था । नंदलाल नदी में जाकर कूद कर आत्महत्या कर लिया था जिसकी लाश कई दिनों बाद बरामद हुई थी ।बेटे की मौत से आक्रोशित राजकरन महतो बदले की फिराक में था। राजकरण मंदिर पर आना-जाना भी काम कर दिया था पुलिसिया पूछताछ में राजकरन ने बताया कि वह अपने साथी मनोज शर्मा के साथ सोते समय फलाहारी बाबा पर प्रहार किया फलाहारी बाबा उठकर भागे और सड़क पर गिरे पड़ें और फिर उन पर वार किया उसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

दो दिन पहले हुई थी हत्या

कुशीनगर जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास के कपरधिका गांव में स्थित एक मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी फलहारी दास की दो दिन पूर्व रात में धारदार हथियार से अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। साधु की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी हत्या की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मंदिर परिसर में ही साधु की हुई हत्या की जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बिना पंचनामा भरवाएं ही लाश को लेकर चली गई । गांव वालों को सूचना तक नहीं दी घटना । ग्रामीण मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए कहा कि पुलिस साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि फलाहारी बाबा क्षेत्र में बहुत ही प्रसिद्ध साधु थे सभी से उनका अच्छा मेल मिलाप था था। उनके निर्माण हत्या का शीघ्र पर्दाफाश हो। मंदिर परिसर में साधू की निर्मम हत्या के बाद चारों तरफ खून बिखरा हुआ था जिसे पुलिस प्रशासन ने बिना ग्रामीणों को सूचना दिए खून के सारे धब्बे साथ साक्ष मिटाने का प्रयास की है।मौके पर सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंची हुई है। घटना के बाद एसपी संतोष कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और गांव वालों से भोजपुरी में बोल कर समय का मोहलत मांगे और कहे साथु की हत्या की शीघ्र पर्दाफाश होगा।

Tags:    

Similar News