Kushinagar News: साइबर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ठगी के नकदी सहित लाखों के सामान बरामद
Kushinagar News: गिरोह ऐसे मोबाइल नम्बर जो लोगों के खातों में लिंक रहते हैं व किसी कारण से वो नम्बर बन्द हो जाते हैं तथा खाते से लिंक मोबाइल नम्बर को बदलते नहीं हैं ।;
साइबर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश (Photo- Social Media)
Kushinagar News: कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने संगठित तरीके से साइबर अपराध करने वाले गैंग का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है। यह गिरोह ऐसे मोबाइल नम्बर जो लोगों के खातों में लिंक रहते हैं व किसी कारण से वो नम्बर बन्द हो जाते हैं तथा खाते से लिंक मोबाइल नम्बर को बदलते नहीं हैं । इन अभियुक्तगणों द्वारा ऐसे नम्बरों की खोज कर रि-एलाट करा लेते हैं । अभियुक्तगणों द्वारा रि-एलाट कराये गये मोबाइल नम्बर से माइ आधार एप्प के माध्यम से पुराने मोबाइल नम्बर धारक के आधार कार्ड नम्बर प्राप्त कर लेते हैं ।
पुराने मोबाइल नम्बर धारक के आधार कार्ड नम्बर व लिंक मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर फोन-पे बना लेते हैं । अभियुक्त गणों द्वारा फोन-पे बनाने के उपरान्त अलग-अलग सीएसपी संचालकों से उक्त खाते में रुपयों का स्कैनर के माध्यम से ट्रान्सफर करा लेते हैं । सीएसपी संचालकों द्वारा उक्त रुपयों के ट्रान्सफर के एवज में अधिक कमीशन लिया जाता है ।
पुलिस टीम को किया गया पुरस्कृत
उक्त संगठित गिरोह द्वारा ऐसे नम्बरों का भोले भाले / बेरोजगार लोगों को लोन दिलवाने आदि के नाम पर भी रुपये मंगाकर सीएसपी के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया । थाना रामकोला पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना रामकोला क्षेत्र से पांच संगठित साइबर गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त रामकोला थाना क्षेत्र के परोरहा डम्मर छपरा निवासी संदीप गुप्ता पुत्र स्व अछैवर, उर्दहा नं 02मंयक कुशवाहा पुत्र राजेश कुशवाहा,परोरहा डम्मर छपरा निवासी सन्नी गुप्ता पुत्र जंग बहादुर गुप्ता, उर्दहा नं 02 विकास कुमार पुत्र शंकर गुप्ता तथा एक अन्य बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साइबर फ्राड से अर्जित 1 लाख 12 हजार रुपये नगद, एक चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर, अपराध में प्रयुक्त 06 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद लैपटाप व 12 अदद सिम कार्ड व 26 फर्जी आधार कार्ड की बरामदगी की गयी है।
पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रामकोला पर मुकदमा संख्या 62/25 धारा 111(2)(B),318(4)/61(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही हैं ।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम साइबर अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक मनोज कुमार पन्त प्रभारी रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता, निरीक्षक अपराध संतोष श्रीवास्तव, प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक शरद भारती, उपनिरीक्षक मनोज कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक दिनेश कुमार यादव उप निरीक्षक रंजीत सिंह, हेड कांस्टेबल हिमांशु सिहं, कास्टेबल अखण्ड प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, विजय कुमार चौधरी, कास्टेबल अखिलेश कुमार गुप्ता, प्रशान्त कुमार, जयहिन्द यादव , सचिन यादव, शिवबदन यादव, अरुण चौहान, दीपक सरोज राजहंस यादव, शामिल रहे।