VIDEO: मनचलों की हरकतों से तंग छात्रा ने दिखाया साहस, सरे बाजार जम कर धुना
एक मनचला पिछले कई दिनों से लगातार छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था। तंग छात्रा ने हिम्मत दिखा कर इस मनचले और उसके एक साथी को पकड़ लिया और सरेआम उनकी पिटाई शुरू कर दी। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों को जब गुंडों की करतूतों का पता चला तो उन्होंने भी मनचलों को जम कर पीटा।;
�
बागपत: एक स्कूल छात्रा ने तंग आकर दो मनचलों की सरेआम जम कर पिटाई कर दी। दरअसल, एक मनचला कई दिनों से छात्रा का पीछा कर अश्लील करतूतें कर रहा था। तंग छात्रा ने मनचले को सबक सिखाने की ठान ली और गुरुवार को उसे पीटने के बाद राहगीरों के हवाले कर दिया। जिसके बाद राहगीरों ने भी इन आवारा लड़कों को गंजा करके उनकी जम कर धुनाई की।
मनचलों की पिटाई
-छात्रा बड़ौत की काशीराम कॉलोनी की रहने वाली है और दिगम्बर जैन गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ती है।
-एक मनचला पिछले कुछ दिनों से लगातार छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था।
-तंग छात्रा ने गुरुवार को सुबह हिम्मत दिखा कर इस मनचले और उसके एक साथी को पकड़ लिया और सरेआम उनकी पिटाई शुरू कर दी।
-घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों को जब गुंडों की करतूतों का पता चला तो उन्होंने भी मनचलों को जम कर पीटा।
सजा के बाद छोड़ा
-ग्रामीणों ने युवकों को गंजा कर के बाजार में घुमाया और बाजार में ही उनसे कान पकड़ कर उठक-बैठक कराई।
-हालांकि, युवकों को पीटने और माफी मंगवाने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ दिया।
-फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया है, लेकिन बड़ौत में इस साहसी छात्रा की हर तरफ चर्चा है।
आगे स्लाइड्स में देखिए मनचलों की पिटाई का वीडियो और कुछ अन्य फोटोज...
�
�
�