मातम में बदली छठ पूजा की खुशियां, सैंडल न देने से नाराज पूजा ने लगाई फांसी
छठ पूजन की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब बड़ी बहन ने छोटी बहन को सैंडल देने से मना कर दिया। इससे नाराज छोटी बहन ने फांसी लगा ली। एक तरफ पूरा परिवार छठ नहर किनारे सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा कर रहा था और दूसरी तरफ पूजा फांसी पर लटक रही थी। जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मचा गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट माॅर्टम के लिए भेज दिया है।;
कानपुर: छठ पूजन की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब बड़ी बहन ने छोटी बहन को सैंडल देने से मना कर दिया। इससे नाराज छोटी बहन ने फांसी लगा ली। एक तरफ पूरा परिवार छठ नहर किनारे सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा कर रहा था और दूसरी तरफ पूजा फांसी पर लटक रही थी। जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मचा गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट माॅर्टम के लिए भेज दिया है।
कौन कौन है परिवार में ?
-कानपुर के गोविंदनगर थानाक्षेत्र के गुजैनी इलाके में शिव शंकर पाल राज मिस्त्री का काम करते हैं।
-उनके परिवार में पत्नी बिंदा देवी, बड़ी बेटी रिंकी, भाई अरविंद के साथ रहते हैं ।
-उनकी सबसे छोटी बेटी पूजा (16) 10वीं क्लास के स्टूडेंट की थी।
छठ पर्व पर बड़ी बहन आई थी मायके
-छठ पूजन का पर्व होने के कारण परिवार में हर्षोल्लास का माहौल था।
-पूजा की बड़ी बहन रिंकी की शादी बिहार के बक्सर में तीन साल पहले हुई थी।
-छठ पर्व मनाने के लिए रिंकी रविवार को कानपुर अपने मायके आई थी।
यह भी पढ़ें ... वही तारीख, वही समय, वही कमरा जहां पिता का हुआ देहांत, बेटी ने भी लगा ली फांसी
बड़ी बहन की सैंडल पहनने की जिद
-पूजा के पिता शिव शंकर पाल के मुताबिक. छठ पूजन के मौके पर उनकी बड़ी बेटी रिंकी ससुराल से आई थी।
-उसके आने से यह त्यौहार और भी खास हो गया था।
-उन्होंने बताया कि सभी शाम के वक्त पूजा के लिए जा रहे थे।
-तभी छोटी बेटी पूजा ने रिंकी से उसकी सैंडल पहनने की जिद की।
-रिंकी ने छठ पूजा से आने के बाद पूजा को सैंडल देने को कहा।
-पूजा को यह बात नागवार गुजरी।
-पूजा ने सभी को छठ पूजा में जाने को कहा और यह भी कहा कि वह बाद में आएगी।
-जिसके बाद पूजा ने फांसी लगा ली।
यह भी पढ़ें ... बहन और बाप का बेहरमी से किया कत्ल, फिर भाई बोला- अब अच्छा महसूस कर रहा
किराएदार ने दी सूचना
-परिजनों ने बताया कि मकान के ऊपर के पोर्शन में तीन किराएदार रहते हैं।
-पूजा ने जहां पर फांसी लगाई थी उसके ऊपर छत पर लोहे का जाल पड़ा हुआ है।
-किराएदार कोमल की उस पर नजर पड़ी।
-जिसके बाद कोमल ने इसकी सूचना पूजा परिजनों को दी।
-छठ पूजा छोड़ कर सभी घर वापस आ गए जहां उन्होंने देखा कि पूजा का शव फंदे से लटक रहा था।
-इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें ... राखी बंधवाने से पहले खेलने चला गया भाई, नाराज बहन ने लगाई फांसी
क्या कहना है रिंकी का ?
पूजा की बड़ी बहन रिंकी कहती हैं कि इतनी छोटी से बात से उनकी छोटी बहन इंतना बड़ा कदम उठा लेगी यह उन्होंने कभी सपने में नहीं सोचा था ।
रिंकी कहती हैं कि उन्हें और उनके परिवार को जिंदगी भर छठ का दिन याद रहेगा।
पूजा इतनी छोटी सी बात पर जान दे दी, इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
क्या कहती है पुलिस ?
-गोविंद नगर सीओ ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने फांसी लगाई है।
-उसके शव को पोस्ट माॅर्टम के लिए भेजा गया है।
-परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज