Gorakhpur Crime News: गला रेतकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, 150 मीटर दूर जाकर धड़ से लटक गया सिर
गुरुवार को सरेराह शराबी पति ने पत्नी का गला रेत दिया। खून से लथपथ पत्नी जान बचाने के लिए भागी लेकिन करीब 150 मीटर दूर बेहोश होकर गिर गई। उसका सिर धड़ से लटक गया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।;
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के एसएसपी से लेकर जिलाधिकारी तक भले ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए रात्रिकालीन चौपाल कर रहे हों लेकिन हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को सरेराह शराबी पति ने पत्नी का गला रेत दिया। खून से लथपथ पत्नी जान बचाने के लिए भागी लेकिन करीब 150 मीटर दूर बेहोश होकर गिर गई। उसका सिर धड़ से लटक गया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
शाहपुर थानाक्षेत्र के धर्मपुर का रहने वाला पन्नेलाल सरकारी राशन की दुकान पर मजदूरी करता है। वहीं उसकी पत्नी गीता (38) लोगों के घरों में चौका-बर्तन करके गुजारा करती है। गुरुवार को दोनों के बीच शराब के लिए पैसे को लेकर विवाद हुआ। पति द्वारा शराब के लिए पैसे की डिमांड करने पर पत्नी ने मना कर दिया। गुस्से में आये पति ने चाकू से पत्नी का गला रेत दिया।
घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी विपिन टाडा के निर्देश पर पति को हिरासत में ले लिया है। एसएसपी ने बताया कि दंपति में पैसों और अन्य वजहों को लेकर अक्सर आपस में विवाद होता रहता था। गुरुवार की सुबह भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी अपने काम पर निकल गई। रास्ते में उसके पति ने उसे रोककर उसका चाकुओं से गला रेतकर हत्या कर दी। महिला के परिजनों को बुलाया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हत्या के बाद भी खड़ा रहा पति
पत्नी की हत्या के बाद भी पति मौके से फरार नहीं हुआ। जिससे वह पुलिस की पकड़ में आ सका। सूचना पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ गोरखनाथ सहित पुलिस मौके पर पहुंची गई और महिला के शव को कब्जे में लिया और आरोपी पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला के तीन छोटे बच्चे हैं। दो बेटे गणेश (14) और कृष्ण(11) व एक बेटी काजल (15) है। मोहल्लों वालों ने बताया कि महिला का शहर के ही गीता वाटिका में मायका है।
रास्ते में कर दी हत्या
पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है। गुरुवार की सुबह भी दोनों में विवाद हुआ, इसके बाद पत्नी काम पर निकल गई। रास्ते में पती ने उसे रोककर बरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना शाहपुर इलाके के धर्मपुर की है। सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।