Gorakhpur Road Accident: तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार रेलकर्मियों को टक्कर, मौके पर दोनों की मौत

Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में ओवरब्रिज की बाउंड्री तोड़ कर कार रेलवे लाइन पर आ गिरी थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर जा रहे दो रेलकर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गयी।;

Written By :  Purnima Srivastava
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-09-02 13:09 IST

दुर्घटनाग्रस्त कार pic(social media)

Gorakhpur Road Accident: आज सुबह गोरखपुर में ओवरब्रिज की बाउंड्री तोड़ कर कार रेलवे लाइन पर आ गिरी थी। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर जा रहे दो रेलकर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। सूचना के मुताबिक दूसरी कार की ठोकर लगने से दानों की मौत हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक कर्मचारी बलिया का तो दूसरा कुशीनगर का रहने वाला है। अभी तक गिरी कार के सभी सवारी फरार बजाए जा रहे हैं।

कार-बाइक की टक्कर में 2 की मौत हो गई  pi(social media)

बता दें कि गुरुवार की सुबह सुबह करीब 5.30 बजे एक तेज रफ्तार कार गोरखनाथ ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए रेलवे पटरी पर आ गई। बड़े हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। इसी घटना की सूचना पर दो रेलकर्मी भी मौके के लिए बाइक से निकले। अभी वह भगवती कन्या इंटर कालेज के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार ने बाइक को सीधी ठोकर मार दी। दोनों गम्भीर रूप से घालय हो गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। रेलकर्मी रविन्द्र कुमार वर्मा बलिया जिले के रहने वाले हैं और देवेश पांडेय मूल रूप से कुशीनगर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने दोनों मृतकों के परिवार को इसकी सूचना ने दी है।

कार छोड़कर ड्राइवर फरार

आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा ने बताया कि गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी सुबह को निकलने वाली थी कि 5रू57 पर सूचना मिली कि गोरखनाथ ओवर ब्रिज के पास पटरी के किनारे एक कार लटक रही हैं। मौके पर पहुंचकर कार को ट्रैक से हटाया गया। फिर ट्रेन का आवागमन शुरू हुआ। हादसे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि कार में कितने लोग सवार थे। फिलहाल कार में सवार लोग फरार बताए जा रहे हैं। अभी उनके बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है कि किस तरीके से यह हादसा हुआ है। मौके पर गोरखनाथ पुलिस भी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News