Hardoi Crime News: खेत में मिले पिता-पुत्र के शव, मौत की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के पचदेवरा थाने के भाहपुर सपहा गांव में एक खेत में पिता पुत्र के शव एक साथ मिले हैं।;

Report :  Arvind Tiwari
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-07-18 11:20 IST

खेत में मिले पिता-पुत्र के शव: कांसेप्ट इमेज- सोशल मीडिया  

Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के पचदेवरा थाने के भाहपुर सपहा गांव में एक खेत में पिता पुत्र के शव एक साथ मिले हैं। पिता-पुत्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। यह खबर सुनते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया, भारी संख्या में ग्रामीण व पुलिस मौके पर मौजूद हैं।

एक खेत में पड़े मिले पिता-पुत्र के शव

जनपद हरदोई के पचदेवरा थाने के भाहपुर सपहा गांव में एक खेत में पिता सुल्तान सिंह और पुत्र गोविंद के शव एक साथ मिले हैं। पिता पुत्र की एक साथ रहस्यमय परिस्थियों में मौत की वजह तलाशने में पुलिस जुट गई है, प्राथमिक तौर पर खेत में लगे तारों से करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News