Jalaun Crime News: बेरोजगारी से परेशान युवक फंदा लगाकर जान दी, बिखर गया पत्नी व दो बच्चों का परिवार
Jalaun Crime News: जालौन कालपी कोतवाली के मोहल्ला राजे पुरा निवासी युवक ने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब शाम की टाइम पर छत से उतर कर कमरे में परिजन पहुंचे तो युवक का शव लटकता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया।
Jalaun Crime News: रोजगार न मिलने से परेशान युवक ने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजन जब शाम की टाइम कमरे में गई तो शव को लटकता हुआ देखा। इसके बाद हड़कंप मच गया। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में उसे पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुटी है।
बता दें जालौन कालपी कोतवाली के मोहल्ला राजे पुरा निवासी युवक ने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब शाम की टाइम पर छत से उतर कर कमरे में परिजन पहुंचे तो युवक का शव लटकता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया। चीख पुकार और शोरशराबा सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और लटकते शव को उतारकर पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कोरोना काल के पहले हरियाणा में रहकर फैक्ट्री में नौकरी करता था। लॉकडाउन की वजह से घर आ गया था और रोजगार के लिए कई दिनों से भटक रहा था जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में रहता था। दोपहर के समय सभी लोग छत पर बैठकर बातचीत कर रहे थे और बिना बताए नीचे उतरकर अपने कमरे में चला गया। वहीं मृतक के पुत्र-पुत्री और पत्नी सदमे में हैं। हादसे के बाद घर में मातम छा गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कुछ दिन पहले कदौरा थाना क्षेत्र में भी एक युवक ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में मनोविशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना काल के बाद लोगों में अवसाद के लक्षण बढ़ रहे हैं जिसे लेकर सावधान रहने की जरूरत है।