Jaunpur News: आपसी रंजिश के कारण युवक को पीटकर किया अधमरा, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Jaunpur News Today: जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित ग्राम चकनरायनपुर में बीती देर रात आपसी विवाद को लेकर लाठी-डण्डे एवं राड से पीट कर युवक की हत्या कर दी।

Report :  Kapil Dev Maurya
Update:2022-07-05 21:44 IST

आपसी रंजिश के कारण अज्ञात आरोपियों ने युवक की पीटकर की हत्या। (Social Media)

Jaunpur News: जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र (Police Station Barsathi Area) स्थित ग्राम चकनरायनपुर में सोमवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर लाठी-डण्डे एवं राड से पीट कर 45 वर्षीय एक ग्रामीण की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कि ग्राम वासी मुख्तार 45 वर्ष बेलवां बाजर में कपड़ा सिलाई का काम करता था। सोमवार की देर रात दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। चकनरायनपुर गांव के अन्दर रात में घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर लाठी-डण्डे और लोहे की राड के साथ बैठे 5 हत्यारों ने अचानक मुख्तार पर हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा कर दिया। युवक को अधमरा कर आरोपी मौके से फरार हो गए। मुख्तार सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा था। कुछ समय बाद ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त किया इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

युवक ने उपचार के दौरान हुए मौत

ग्रामीणों के सहयोग से मुख्तार को पीएचसी मड़ियाहूं ले गये। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में देर रात मुख्तार की मौत हो गई। गांव में इस घटना के बाद जबरदस्त तनाव व्याप्त है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

तहरीर के आधार पर हत्यारों की तलाश शुरू

वहीं, पुलिस ने गांव में एहतियात के तौर पर पहरा लगा दिया है। उधर, थाना प्रभारी के अनुसार तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई करते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News