Sonbhadra News: लगातार टॉर्चर के चलते 'शंकर' ने की खुदकुशी, बड़े भाई का आरोप, दो के खिलाफ केस दर्ज

Sonbhadra News: पुलिस को तहरीर देने वाले मृतक के बड़े भाई राहुल साहनी का दावा है कि राजू पहलवान और विकास सिंह की प्रताड़ना से तंग आकर ही शंकर ने खुदकुशी की है।

Update:2024-12-13 20:25 IST

लगातार टॉर्चर के चलते 'शंकर' ने की खुदकुशी, बड़े भाई का आरोप, दो के खिलाफ केस दर्ज: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में गत बृहस्पतिवार की सुबह फंदे से लटकते मिले युवक के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के बड़े भाई ने अनपरा और शक्तिनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो व्यक्तियों पर, पैसे के लेनदेन को लेकर लगातार टॉर्चर करने और इसके चलते खुदकुशी का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। प्रकरण को लेकर दी गई तहरीर पर अनपरा पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

11 दिसंबर को की गई मारपीट, अगले दिन फंदे से लटकता मिला शव

राहूल साहनी पुत्र स्व. श्रवण साहनी निवासी झूलनटाली परासी थाना अनपरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 11 दिसंबर 2024 की शाम 6:30 बजे उसके छोटे भाई शंकर साहनी को राजू पहलवान उर्फ राजीव कुमार निवासी अनपरा मोड़ परासी, विकास सिह निवासी एनसीएल बीना कालोनी ने झूलनटाली के पास मारपीट की। घर पहुंचने के बाद भाई शंकर ने उसे फोन के जरिए बात की उन्होंने कहा कि उपरोक्त लोग किए गए लेनदेन से अधिक पैसे देने के लिए बार-बार दबाव बना रहे है। उसके साथ मारपीट, प्रताड़ित कर रहे हैं।

भोजन कर गया कमरे के अंदर, सुबह फंदे से लटकती मिली लाश

पीड़ित के मुताबिक उसने भाई को समझाया कि जाओ सो जाओ। वह जाकर उससे बात करेगा। घरवालों ने उसे खाना दिया, जिसे लेकर वह कमरे मे चला गया और कमरे को अंदर से बंद कर दिया। 12 दिसंबर यानी बृहस्पतिवार की सुबह 9 बजे तक वह नहीं उठा तो परिवार के लोगों ने उसे आवाज दी। कोई उत्तर न मिलने पर दरवाजा खटखटाया । इसके बाद भी कोई रिस्पांस ना मिलता देख दरवाजा तोड़कर परिवार के लोग अंदर पहुंचे तो देखा कि शंकर पंखे से जुड़े फंदे से लटक रहा था । आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे फंदे से उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

बड़े भाई का दावा: प्रताड़ना से तंग आकर ही शंकर ने दी जान

पुलिस को तहरीर देने वाले मृतक के बड़े भाई राहुल साहनी का दावा है कि राजू पहलवान और विकास सिंह की प्रताड़ना से तंग आकर ही शंकर ने खुदकुशी की है। फिलहाल इस मामले में लगाए गए आरोपों के आधार पर अनपरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण में धारा 108 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News