Etah News: पुलिसकर्मी की गुंडई उजागर, रोडवेज बस रोककर चालक के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
Etah News: पुलिसकर्मी बाइक से जा रहे थे, जब रोडवेज चालक ने कथित रूप से उनकी बाइक को कट मार दिया। इस दौरान बाइक खाई में गिरने की बात कही जा रही है।;
Etah News: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा-आगरा मार्ग पर पुलिसकर्मियों द्वारा रोडवेज बस चालक की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना जिनावली गांव के पास की बताई जा रही है, जहां एक रोडवेज बस चालक को पीआरवी 112 के पुलिसकर्मियों ने रोककर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोडवेज चालक पुलिसकर्मियों की बाइक को मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी बाइक से जा रहे थे, जब रोडवेज चालक ने कथित रूप से उनकी बाइक को कट मार दिया। इस दौरान बाइक खाई में गिरने की बात कही जा रही है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि पुलिसकर्मियों को चोट लगी थी या नहीं।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से मोटरसाइकिल से पीछा कर बस को रोका और चालक को गाड़ी सही से चलाने की बात कही। चालक ने शुरुआत में इस बात से इनकार किया कि उसकी बस ने कट मारा था। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट की। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी ने चालक पर हमला किया।
प्रभारी निरीक्षक अवागढ़ कपिल कुमार ने बताया कि उक्त घटना एटा आगरा मार्ग के जिनावली गांव के पास की है जिसमें वाइक से जा रहे पीआर वी 112 को रोडवेज चालक ने कट मार दिया। जिससे वह सड़क किनारे खाई में जा गिरे, उनके चोट भी आई है।
शराब के नशे में था चालक
चालक शराब के नशे में था जब पी.आर.वी वालों ने मोटर साइकिल से दौड़ाकर बस के चालक से कहा 'गाडी ठीक से चलाओ तो पहले तो उसने माना नहीं कि मेरी ही गाड़ी थी, फिर वह गाली देने लगा तो दोनों में मारपीट हो गयी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना को पी.आर.वी के शिकायत रजिस्टर में भी दर्ज किया गया है।
वायरल वीडियो के आधार पर एटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीआरवी 112 पर तैनात दोनों होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटाकर कंट्रोल रूम से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड को पत्राचार किया जा रहा है। यह घटना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाकर दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।