Lucknow News: मणप्पुरम कंपनी के सेल्स हेड ने हड़पा 14 करोड़ का सोना, केस दर्ज
Lucknow News: मणप्पुरम ज्वैलर्स लिमिटेड के एक अधिकारी द्वारा 14.22 करोड़ रुपये का सोना हड़पने का मामला सामने आया है, जिससे कंपनी में हड़कंप मच गया है। कंपनी के जनरल मैनेजर उमेश कुमार ने चौक थाने में इस मामले को लेकर केस दर्ज कराया है।;
Lucknow News: मणप्पुरम ज्वैलर्स लिमिटेड के एक अधिकारी द्वारा 14.22 करोड़ रुपये का सोना हड़पने का मामला सामने आया है, जिससे कंपनी में हड़कंप मच गया है। कंपनी के जनरल मैनेजर उमेश कुमार ने चौक थाने में इस मामले को लेकर केस दर्ज कराया है।
बेंगलुरु स्थित मणप्पुरम ज्वैलर्स के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट फेज-2 में जनरल मैनेजर के तौर पर कार्यरत उमेश कुमार के अनुसार, कंपनी का एक शाखा कार्यालय लखनऊ के चौक क्षेत्र में गोल दरवाजा स्थित श्री प्लाजा कॉम्प्लेक्स में है। यहां बालागंज के जनरलगंज निवासी कमल सिंह को वर्ष 2020 में मध्य उत्तर प्रदेश के सेल्स हेड के रूप में नियुक्त किया गया था। उनका मुख्य काम रिटेल व्यापार की देखभाल करना था, लेकिन हाल ही में चौक शाखा से पेमेंट में गड़बड़ी के मामले सामने आने लगे। इसके बाद कमल सिंह ने अचानक अपनी नौकरी छोड़ दी, जिससे मामला संदिग्ध हो गया।
उमेश कुमार ने जब इन्वेंट्री रिकॉर्ड की जांच की, तो यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि करीब 18 किलो 500 ग्राम सोना, जो 22 कैरेट शुद्धता का था और जिसकी कीमत 14.22 करोड़ रुपये थी, गायब हो चुका था। इस मामले में कमल सिंह पर आरोप है कि उसने खुद को बचाने के लिए फर्जी इनवॉयस और चालान बनाए थे, जिनके जरिए यह दिखाया गया कि सोने की सप्लाई व्यापारियों को की गई थी, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ था।
आरोपी कमल सिंह ने इस चोरी के बाद हड़पे गए सोने को बेचकर जो पैसे कमाए, उनका इस्तेमाल शेयर ट्रेडिंग में किया। इसके अलावा, उसने इन पैसों से एक महंगा घर और कार भी खरीदी, और खुद का व्यापार शुरू कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल मणप्पुरम ज्वैलर्स की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि कैसे एक अधिकारी ने कंपनी के भरोसे को तोड़कर व्यक्तिगत लाभ कमाया। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आरोपी कमल सिंह की तलाश शुरू कर दी है।