UP Board Exam Centers 2025: 127 केंद्रों पर हो रही हैं परीक्षा, ऑनलाइन निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की तैनाती
UP Board Exam Centers 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से 127 केंद्रों पर शुरू हो गई हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू हो रही है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है;
UP Board Exam Centers 2025
UP Board Exam Centers 2025: लखनऊ में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से 127 केंद्रों पर शुरू हो गई हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू हो रही है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
परीक्षार्थियों का स्वागत, परीक्षा से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी
कई परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों का स्वागत फूलों की बारिश से किया गया और उन्हें मीठे का भी स्वाद चखाया गया। रविवार को परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों की जांच की गई। केंद्रों पर सीटिंग प्लान तैयार कर रोल नंबर चस्पा कर दिए गए हैं, और परीक्षार्थियों को अपनी निर्धारित सीट पर बैठने के लिए कहा गया है।
पहले दिन परीक्षार्थियों को केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचने की हिदायत दी गई है। अगर किसी कारणवश परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंच पाता, तो उसे 30 मिनट की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। हालांकि, समय से पहुंचना बेहतर रहेगा। कक्ष निरीक्षकों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
ऑनलाइन निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की तैनाती
केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। परीक्षा में कुल 1,03,778 परीक्षार्थी शामिल होंगे। संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि 6 सचल दल केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। रात में प्रत्येक केंद्र की निगरानी के लिए 23 टीमें गठित की गई हैं।
परीक्षा की सुरक्षा और निगरानी के लिए अधिकारियों की सक्रियता
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रों पर बच्चों के बैठने की व्यवस्था, शौचालय, रोल नंबर चस्पा करने की प्रक्रिया को चेक किया गया है। अधिकारियों को रिर्जव में रखा गया है, ताकि किसी अधिकारी की अनुपस्थिति में इन्हें तैनात किया जा सके।
कंट्रोल रूम का निरीक्षण, प्रत्येक केंद्र की कनेक्टिविटी की जांच
एडीएम (सप्लाई) ज्योति गौतम ने रविवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और डीआईओएस राकेश कुमार से सभी केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने हर केंद्र की कनेक्टिविटी और वाइस रिकॉर्डिंग की जांच की। डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि सोमवार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सीसी कैमरे की निगरानी में अलमारी से प्रश्न पत्र निकाले जाएंगे।
वहीं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं वित्त दीपक कुमार ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के तहत आज प्रथम पाली में राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तथा ब्राइटवे इंटर कॉलेज, अलीगंज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव एवं संयुक्त निर्देशक प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।